बस्तर

आकांक्षी विकासखंड तोकापाल में शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम
08-Oct-2023 9:36 PM
आकांक्षी विकासखंड तोकापाल में शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अक्टूबर
।  जिले के आकांक्षी विकासखंड तोकापाल के अंतर्गत विगत दिवस समस्त संकुलों में शिक्षा एक संकल्प कार्यक्रम के तहत डिजिटल साक्षरता पर निबंध प्रतियोगिता, पढ़ेगी बेटी-बढ़ेगी बेटी पर वाद विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, कहानी वाचन तथा पाककला प्रदर्शन का आयोजन किया गया। विकासखंड के समस्त प्राथमिक,माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम के अंत में शिक्षा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार का वितरण किया गया। यह आयोजन ब्लॉक के 31 संकुल में 181 प्राथमिक शाला, 64 मिडिल स्कूल और 16 हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया गया, जिसमें 13718 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पालकगण एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बच्चों के लिए उत्साहवर्धक रही और जिले से आए हुए अधिकारियों का भी विकासखंड के विभिन्न संकुल में जाकर शिक्षा संकल्प मेला में शामिल होना बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए उत्साहवर्धक रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news