बस्तर

राष्ट्रीय उद्यान में गुलेल-चित्रकला स्पर्धा के साथ वन्य जीव सप्ताह का समापन
08-Oct-2023 9:37 PM
राष्ट्रीय उद्यान में गुलेल-चित्रकला स्पर्धा के साथ वन्य जीव सप्ताह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अक्टूबर।
वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत 7 अक्टूबर को हाई स्कूल मावलीपदर में गुलेल प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के साथ  वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हाई स्कूल मावलीपदर के छात्र-छात्राओं के साथ आसपास के स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

गुलेल प्रतियोगिता में 70  प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बालक वर्ग में बलदेव नाग प्रथम,गुलशन नाग द्वितीय एवं लखमू नाग तृतीय ने स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका वर्ग में  दिव्या नाग ने प्रथम,  कला नाग ने द्वितीय तथा सरस्वती कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनो माध्यम से रखा गया था जिसका निर्णय कल घोषित किया जाएगा।

गुलेल को शिकार से छोडक़र खेल से जोडऩे का प्रयास 
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक  धम्मशील गणवीर ने बताया कि  गुलेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को  गुलेल से पक्षियों तथा वन्य जीवों को न मारकर खेल की दिशा में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके अच्छे परिणाम नजऱ आ रहे हैं। इससे ग्रामीण युवाओं के इस कौशल को नई पहचान मिलेगी और वन्यजीव संरक्षण में मदद मिलेगी। 

मावलीपदर हाई स्कूल में समापन कार्यक्रम
समापन कार्यक्रम में सप्ताह भर चले विविध प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल मावलीपदर के प्राचार्य श्रीमती पार्वती बघेल एवं स्कूल के समस्त शिक्षक गण, युवोदय वन मितान एवं कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के सहायक वन संरक्षक श्री सोरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news