बस्तर

गोविन्द कश्यप को मिली पुन: जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी
09-Oct-2023 4:24 PM
गोविन्द कश्यप को मिली पुन: जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ एनएसयूआई (सोशल मीडिया) विभाग में गोविन्द कश्यप को बस्तर जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई। 
बताया जा रहा है कि बस्तर जिला (ग्रामीण क्षेत्र) के युवा और उभरते हुए नेता गोविन्द कश्यप के पिछले कार्यकाल में किए गए काम, दल के प्रति निष्ठा और हर दिए हुए कार्य को गंभीरता पूर्वक करने की लगन को देखते हुए एनएसयूआई (सोशल मीडिया) विभाग में पुन: जिला चेयरमैन बनाया गया है।

जिला चेयरमैन गोविन्द कश्यप ने पुन: जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी मिलने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं बस्तर सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, प्रदेश एनएसयूआई सोशल मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह झाला, प्रदेश एनएसयूआई सोशल मीडिया चेयरमैन कृष्णा शर्मा, प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, प्रदेश सचिव सोनू कश्यप, शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, बस्तर विधायक मिडिया प्रभारी राजेश कश्यप, चित्रकोट विधायक मिडिया प्रभारी मोहनीश नाग एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
जिला चेयरमैन गोविन्द कश्यप ने आगे कहा की मुझ पर विश्वास कर पुन: एनएसयूआई सोशल मीडिया विभाग की बस्तर जिला चेयरमैन की दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की हर एक योजनाओं को युवा, मजदूर किसान, छात्र से लेकर अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।

गोविन्द कश्यप को इस उपलब्धि पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर/ग्रामीण के वरिष्ट नेता, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया, प्रदेश सचिव सोनू कश्यप, शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नीलम कश्यप, बस्तर विधायक मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप, चित्रकोट विधायक मिडिया प्रभारी मोहनीश नाग, विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज कुमार केवट ने शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news