बस्तर

ग्रामीणों की शिकायत पर सामान्य सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाया
10-Oct-2023 2:27 PM
ग्रामीणों की शिकायत पर सामान्य सभा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 10 अक्टूबर।
बास्तानार ब्लाक के  बिरगाली पंचायत के पुसेम गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने जनपद से लेकर कलेक्टर तक शिकायत किया।
ग्रामीणों ने कहा कि 20 साल से कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुश्किल से महीने में एक दो बार ही केंद्र आती है, और ग्रामीणों के द्वारा कुछ पूछने पर कलेक्टर के पास जाओ कौन मेरा क्या बिगाड़ लेगा कहती है। बर्दाश्त से बाहर ग्रामीणों ने इस बार कलेक्टर के पास शिकायत किया तो  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सामान्य सभा ने बर्खास्त कर दिया। वहीं पूरक पोषण आहार से लेकर आंगनबाड़ी में मिलने वाली सारी सुविधाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों को नहीं खिलाया और ना ही उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जिसका विरोध करने ग्रामीण जनपद से लेकर कलेक्टर दफ्तर तक पहुंचे साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का मांग किया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि के ऊपर लगाने वाली आप को भी ग्रामीणों ने  बेबुनियाद कहा साथ ही अपनी गलती दूसरे के सर मढऩे की बात भी ग्रामीणों ने बताया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news