बलरामपुर

एमपी सीमा पर 2 ट्रकों से 60 टन विस्फोटक बरामद
10-Oct-2023 9:56 PM
एमपी सीमा पर 2 ट्रकों से 60 टन विस्फोटक बरामद

यूपी-झारखंड के 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,10 अक्टूबर। बलरामपुर जिले की रघुनाथ नगर पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान विस्फोटक अधिनियम के तहत बड़ी कारवाई करते हुए दो ट्रकों से करीब 60 टन अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है।

 पुलिस की पूछताछ में ट्रक ड्राइवरों ने विस्फोटक पदार्थ के संबंध में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया, जिसके बाद पुलिस ने उत्तरप्रदेश के राबर्ट्सगंज के रहने वाले मुन्ना यादव, पलामू झारखंड के रहने वाले ननदेव तिवारी और पलामू के ही रहने वाले सूरज कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के दौरान दो ट्रकों को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई,  जिसमें दो ट्रकों से 60 टन अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का परिवहन करने पर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया, लेकिन ट्रक ड्राइवरों के द्वारा कोई वैध दस्तावेज पुलिस के समक्ष नहीं उपलब्ध कराया गया जिसके बाद विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ट्रक क्रमांक  सीजी 15 सीएस 9094 में स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बेमेतरा कंपनी से विस्फोटक सामग्री अमोनियम नाइट्रेट लोड कर मध्यप्रदेश के सिंगरौली ले जाया जा रहा था, वहीं दूसरे ट्रक सीजी 15 एसी 5138 में आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम से विस्फोटक पदार्थ का परिवहन कर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढऩ में सोलर इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड में ले जाया जा रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news