रायपुर

प्रेयर फेस्टविल में झुकेंगे सर .. मागेंगे शांति प्रिय, खुशहाल व तरक्की पसंद दुनिया के लिए की दुआ
11-Oct-2023 7:23 PM
प्रेयर फेस्टविल में झुकेंगे सर .. मागेंगे शांति प्रिय, खुशहाल व तरक्की पसंद दुनिया के लिए की दुआ

छत्तीसगढ़ में जुटेंगे देशभर के धर्मगुरु, 17 से 19 तक राजधानी में प्रेयर चेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। राजधानी में 17 से 19 अक्टूबर तक होने वाले नेशनल प्रेयर फेस्टविल की तैयारी अंतिम चरण में है। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में चर्च ऑफ नार्थ इंडिया ने इसका आयोजन किया है। छत्तीसगढ़ डायसिस को देशभर के धर्म गुरुओं की अगवानी की मेजबानी का सौभाग्य मिला है। सीएनआई के मॉडरेटर द मोस्ट बिजय कुमार नायक व बिशप एसके नंदा की अगुवाई में प्रार्थना महोत्सव संपन्न होगा।

देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की डायसिसों के बिशप, सीएनआई सिनड के पदाधिकारी व प्रतिनिधिगण शामिल होंगे। वे सभी 16 अक्टूबर को सेंट पॉल्स कैथेड्रल की प्रार्थना करते हुए  परिक्रमा करेंगे। फेस्टिवल राजधानी के सभी डेनोमिनेशन के पादरी भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लारेंस, उपाध्यक्ष पादरी सुषमा सिंग व कोषाध्यक्ष अजय जॉन व र्कायकारणणी सदस्यों के नेतृत्व में गठित कमेटियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।  

प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि मॉडरेटर नायक व बिशप नंदा ने प्रार्थना महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया।  सीएनआई को इस प्रार्थना महोत्सव से उम्मीद है कि पूरी दुनिया में बड़ा आत्मिक परिवर्तन देखने को मिलेगा, जो विश्व में समाजों से कुरीतियों व भ्रांतियों को मिटाकर शांति प्रिय, प्रसन्न, भेदभाव रहित, विकास गढऩे वाले समाज का निर्माण करेगा। 

सेंट पॉल कैथेड्रल की पास्ट्रेट कमेटी तन, मन, धन से आयोजन को सफल बनाने में लगी है। प्रेयर फेस्टविल में देश की सभी डायसिसों के बिशप शामिल होंगे। इनमें आगरा के बिशप प्रेमप्रकाश हाबिल, अमृतसर के बिशप पीके सामंतराय, अंडमान -निकोबार के बिशप क्रस्टटोफर पॉल, बैरकपुर के बिशप सुब्रतो चक्रवर्ती, भोपाल के बिशप मनोज चरण, मुंबई के बिशप शरद युवराज गायकवाड, कोलकाता के बिशप परितोष कैनिन, चंडीगढ़ के बिशप डेंजल प्युपल्स, छत्तीसगढ़ और कटक के बिशप एसके नंदा, छोटा नागपुर के बिशप बी.बी. बास्के, दिल्ली के बिशप डॉ. पॉल स्वरूप, दुर्गापुर के बिशप समीर आइजक खिमला,जबलपुर के बिशप अजय जेम्स, कोल्हापुर के बिशप कमीसरी सिल्बानुस श्रीनिवास चोपड़े, लखनऊ व पुणे के बिशप एंड्रयू बी. राठौर, मराठवाड़ा के बिशप एमयू कसाब, नागपुर के बिशप पॉल बी. दुपारे, नार्थ -ईस्ट के बिशप माइकल हैरेंज, पटना के बिशप फ्रांसिस हांसदा, फुलबानी के बिशप (मॉडरेटर ) बीके नायक, राजस्थान के बिशप रैमसन विक्टर व संबलपुर के बिशप पैनुएल दीप आ रहे हैं।

लगातार 96 घंटे प्रार्थना -सेंट पॉल्स कैथेड्रल व जूनियर चर्च में लगातार 96 घंटे प्रार्थना होगी। इसमें दुनिया, देश व छत्तीसगढ़ में भाईचारे, सदभावना, तरक्की के अलावा समाज के हर वर्ग, जनप्रतिनिधि, अधिकारी -कर्मचारी, शिक्षक व विद्यार्थियों, किसान, मजदूर, बीमारों, दुखियों, निर्धनों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, खिलाडिय़ों, कलाकारों, साहित्यकारों, लेखकों, धर्मगुरुओं, बेरोजगारों आदि के लिए प्रार्थना होगी। 12-12 प्रार्थना योद्धाओं के समूह एक-एक घंटे दुआ करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news