रायपुर

क्रिप्टो करेंसी से ठगी का तीन दिन में तीसरा मामला, आठ लाख वसूले
11-Oct-2023 7:25 PM
क्रिप्टो करेंसी से ठगी का तीन दिन में तीसरा मामला, आठ लाख वसूले

रायपुर, 11 अक्टूबर। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर राजधानी के एक शख्स से लाखों की ठगी हो गई। आरोपी साथी ने क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर हर महीने 15 प्रतिशत कमिशन का झांसा देकर 8 लाख 36 हजार रूपर की ठगी को अंजाम दिया है।

मुकेश सोनी ने पुलिस को बताया कि वह कैलाश नगर भनपुरी में रहता है। जिसका परिचय कुछ दिन पहले सुशील साहू से हुआ था। जो क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाया करता है। ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन पैसा लगाने की बात कही और कहा की अगर इसमें पैसा लगाते हैं तो कम्पनी से जो मुनाफा होगा उसका 15 प्रतिशत हर महीने देने की बात कही। जिस पर मुकेश उसके झांसे में आ गया और उसके मांगी गई रकम को देने लगा। जिसके बाद आरोपी उसे शुरूआत में कमिशन को खाता में जमा करते रहे। इसके बाद सुनील और उसके अन्य साथी अजय,उमेश पटेल, जय नारायण सिंह और लोकेश ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग आईडी बनाकर पैसा लगाने की बात कह कर अपने झांसे में लेकर किस्तों में मुकेश से 8 लाख 36 हजार440 रूपए को ले लिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news