रायपुर

पांच, सात वर्ष से फरार अपराधी पकड़े गए, एक ही दिन में 193 अंदर
11-Oct-2023 7:29 PM
पांच, सात वर्ष से फरार अपराधी पकड़े  गए, एक ही दिन में 193 अंदर

मामूली बात पर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अक्टूबर। पुलिस ने विशेष अभियान मे स्थाई/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटियों पर कार्रवाई की । इस अभियान में राजधानी  के सभी थाना के प्रभारी और अमला शामिल था। इस दौरान चाकूबाज, मारपीट, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के 106 स्थायी वारंट एवं 87 अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटियों   की धरपकड़ की। इस तरह कुल 193 स्थायी अभियुक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । इनमें 7 वर्ष से अधिक समय से फरार 15 एवं 5 वर्ष से अधिक समय से फरार 37 चाकूबाज, मारपीट, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के आरोपी हैं।

मामूली बात पर मारपीट

रायपुर, 11 अक्टूबर।  राजधानी के थाना इलाके में मारपीट और पुरानी बात को लेकर के मारपीट के कई मामले थानों में दर्ज किए है।  इनमें रंजिश, जबरन गाली गलौज और जमीन बटवारे को लेकर दो पक्षों मेें मारपीट हुई है। इसमें आरोपी ने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया।

ऐसा ही सरस्वती नगर थाने का है जहां पर भवानी चौक निवासी  नाबालिग को वहीं मोहल्ले के ही रहने वाले अकराम देवार ने जबरन गाली गलौज कर मारपीट की है। इसकी रिपोर्ट नाबालिग ने थाना में दर्ज कराई कि वह भवानी चौक में पास रहता है जो बुधवार को वहीं चौक के पास खड़ा था। इसी दौरान अकराम देवार वहां आ गया और वहां खड़ा देख जादा हाशियार बनता है कहकर गाली गलौज और लात घुसे से मारपीट करने लगा। इसकी रिपोर्ट लडक़े ने थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया।

इधर गुढिय़ारी में किसी बात को लेकर महिला से मारपीट हो गई। हिमांशु, मनोज और चंदू ने महिला से गाली गलौज कर डण्डे से पीटा।  मीना ने पुलिस को बताया कि वह बंधवातालाब गोगाव में रहती है। जो मंगलवार को डबरापारा गोगांव गई थी। जहां पर हिमांशु और उसके साथी वहां आ गए और किसी पुरानी बात को लेकर जबरन गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर हिमंाशु , मनोज और चंदु ने डण्डे से मारपीट करने लगे। इस बीच  लोगों को आता देख वहां से भाग निकले। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ 294, 506, 323, 34 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

ऐसा ही मामना राजेंद्र नगर, नेवरा और धरसींवा थाना में भी दर्ज किया गया। इन मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news