बिलासपुर

फैक्ट्री के जहरीले पानी से खेतिहर जमीन बंजर
11-Oct-2023 8:53 PM
फैक्ट्री के जहरीले पानी से खेतिहर जमीन बंजर

ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 11 अक्टूबर। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत छेरकाबांधा के ग्रामीणों की समस्या हल होने कारण दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वेलकम  डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री द्वारा जहरीला गंदा पानी आसपास के क्षेत्र को एवं खेतिहर जमीन को बंजर प्रदूषित कर रहा है ,यहां पर कई किसानों के खेत की फसल भी जल गई है फैक्ट्री के द्वारा उन्हें मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है एवं फैक्ट्री से निकलने वाले धुआं से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं एवं गंदी बदबू के कारण रहना दूभर हो गया है।

हमारे ग्राम पंचायत के छोटे-छोटे बच्चे पढऩे जाते हैं, जो बदबू की वजह से बीमार पड़ रहे हैं। आसपास क्षेत्र में गंदा जहरीला पानी की वजह से हर वर्ष पशु पक्षी भी मर रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया कि अगर उक्त फैक्ट्री के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी समस्त ग्रामवासी विधानसभा चुनाव 2023 का बहिष्कार करेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।

उक्त बैठक में सरपंच उप सरपंच सचिव एवं ग्राम पंचायत छेरकाबांधा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। उन्होंने प्रशासन के ऊपर आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी शिकायत को लेकर सरपंच एवं ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आज एक ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत छेरकाबांधा सरपंच श्याम अवतार ने बताया कि हम लोग ग्राम सभा की बैठक करके प्रस्ताव पारित किए हैं कि इस वर्ष चुनाव2023 का बहिष्कार किया जाएगा। इस संबंध में एक ज्ञापन हमने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा को सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news