बिलासपुर

मनरेगा में सरपंच और रोजगार सहायक ने फर्जी हाजिरी भरकर लाखों निकाले
11-Oct-2023 8:56 PM
मनरेगा में सरपंच और रोजगार सहायक ने फर्जी हाजिरी भरकर लाखों निकाले

डॉ. रेणु जोगी ने की जांच कर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 11 अक्टूबर। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत मटसगरा में मनरेगा में सरपंच और रोजगार सहायक ने फर्जी हाजिरी भरकर लाखों रूपए निकाले। कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने भी फर्जीवाड़ा की जांच कर कार्रवाई करने पत्र जारी कर कलेक्टर द्वारा जांच कर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञात हो कि जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत मटसगरा में मनरेगा के कार्य में 22 लाख 28972 रुपए का गबन सरपंच रोजगार सहायक के द्वारा किया गया जिसकी जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपत पंचायत कोटा  द्वारा जांच दिनांक 18 /182022  एवं 28 /10/ 2022 को दिनांक 29/ 10/ 2022 एवं 9 /11 /2022 जांच में अनिमिता पाई गई तत्पश्चात कार्यालय उपसंचालक पंचायत जिला बिलासपुर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाव कोटा को ग्राम पंचायत मटसगरा के मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार करने की शिकायत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक पत्र जारी किया था दिनांक 29 /3/ 2023 को उपसंचालक पंचायत बिलासपुर के द्वारा जिसमें ग्राम पंचायत मटसगरा सरपंच संत कुमार रात्रे एवं रोजगार सहायक  कृष्ण कुमार बंसल के द्वारा फर्जी हाजिरी भरने और लाखों रूपये निकाले संबंध में और भ्रष्टाचार करने के संदर्भ में प्रस्तुत शिकायत की जांच जनपद पंचायत कोटा द्वारा कराया है।

जानकारी के अनुसार कुल राशि 14 लाख 91932 रुपया वसूल किया जाना प्रस्तावित किया गया है, सरपंच संत कुमार रात्रे एवं रोजगार सहायक कृष्ण कुमार बंसल से बराबर- बराबर वसूली की कार्रवाई करते हुए सरपंच के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्रवाईकरते हुए इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें, उसके बाद भी आज तक उक्त सरपंच एवं रोजगार सहायक के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई, उसके बाद ग्रामीणों ने जन दर्शन में कलेक्टर को 15/ 5 /2023 को पुन: शिकायत की गई शिकायतकर्ता आसाराम कुर्रे रामगोपाल यादव भरत साहू राजकुमार खाडे एवं पंचगण उसके बाद ग्रामीणों में कोटा, विधायक रेणु जोगी से भी शिकायत की रेणु जोगी के द्वारा भी कलेक्टर महोदय को एक लेटर 18/2 /2023 को उनके द्वारा दिया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा के द्वारा जांच प्रतिवेदन क्रमांक 2009 मनरेगा एवं 2022-23 दिनांक 16 /12 /2022 प्रेषित कर संत कुमार रात्रे रोजगार सहायक कृष्ण कुमार बंसल दोनों पर बराबरी 14 लाख 91932 रुपया वसूली अधिरोपित किया जाना प्रस्तावित है सरपंच रात्रे पर 745966 वसूली रोजगार सहायक कृष्ण कुमार बंसल पर 745966 रुपया वसूली करने का आदेश जांच पत्र से पृथक करने की कार्रवाई हेतु सोपा गया इसके अतिरिक्त भी 7 लाख 37,040 रुपए को सरपंच रोजगार सहायक तकनीकी सहायक से बराबर बराबर वसूली करने का आदेश भी पारित किया गया था। उसके बाद भी आज तक उन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा अमित सिन्हा ने कहा मामला हमारे न्यायालय में चल रहा है डिसीजन लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी उनका भी पक्ष सुना जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news