बिलासपुर

पीएचक्यू के अधिकारियों ने कहा चुनाव के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में जरा सी चूक की गुंजाइश न हो
14-Oct-2023 1:21 PM
पीएचक्यू के अधिकारियों ने कहा चुनाव के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा में जरा सी चूक की गुंजाइश न हो

सरगुजा व बिलासपुर पुलिस रेंज के 260 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 अक्टूबर। सरगुजा एवं बिलासपुर पुलिस रेंज एवं सरगुजा रेंज के अधिकारी कर्मचारियों के लिए रेंज स्तरीय पी.एस.ओ. प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव के पहल पर किया गया। उन्हें पुलिस मुख्यालय से आए अधिकारियों ने वीवीआईपी तथा वीआईपी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सरगुजा रेंज के जिलों से 97 तथा बिलासपुर रेंज के जिलों से 163 उप निरीक्षक से आरक्षक स्तर के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रारंभिक उद्बबोधन में एआईजी एम.एल.कोटवानी ने कहा कि व्हीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में संलग्न सभी अधिकारियों को अपना 100 प्रतिशत देना आवश्यक है। इसमें एक प्रतिशत भी गलती की गुंजाईश नही होती।आगामी चुनाव को देखते हुए अधिकारी, कर्मचारी कर्तव्य के दौरान पुलिस बल में अपनी व्यवसायिक दक्षता का परिचय दें ।

पुलिस महानिरीक्षक यादव ने कहा कि व्ही.आई.पी. सुरक्षा ड्यूटी जिला पुलिस का एक महत्वपूर्ण अंग है, इस विषय को पूर्ण रूपेण समझना आवश्यक है। आगामी दिनों में चुनाव के दौरान वीआईपी प्रवास के समय जिले में उपलब्ध बल के द्वारा ही सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंधन किया जायेगा, इसलिए कार्यशाला में दिये गये प्रशिक्षण को ध्यान से सीखें। पी.एस.ओ. ड्यूटी में साफ-सुथरी वर्दी, अनुशासन, आत्मविश्वास तथा सतर्क रहने जैसे गुण पी.एस.ओ. में होना आवश्यक है। इससे पुलिस विभाग की छवि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि पी.एस.ओ. ड्यूटी में संलग्न अधिकारी को सदैव रिस्क लेने हेतु तत्पर रहना चाहिए।  

उपरोक्त प्रशिक्षण में सहायक पुलिस महानिरीक्षक कोटवानी ने सुरक्षा श्रेणियां, निर्धारित तत्व संबंधित निर्देश, वीआईपी सुरक्षा के सिद्धांत, आपातकालीन उपबंध, आमसभा, मंच, हेलीपेड, मार्ग व्यवस्था, हाईराईज, कैम्प व्यवस्था आदि विषय पर क्लास ली। निशांत शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक ने मोटर केड, एस्कार्ड अधिकारी, पायलेट अधिकारी इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण दिया । गुरूनारायण प्रधान उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पीएचक्यू रायपुर ने एण्टी सेबोटाज चेक व उसमें लगने वाले उपकरणों के संबंध में जानकारी दी। जयंत पाल, पी.सी. व्ही.आई.पी. सुरक्षा रायपुर ने पी.एस.ओ. की परिभाषा, उद्देश्य, सामान्य व्यवहार, कर्तव्य, वेशभूषा, महत्व इत्यादि विषय पर डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।  प्रशिक्षण के दौरान बिलासपुर से डीएसपी मंजूलता केरकट्टा व सुशीला टेकाम भी उपस्थित थीं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news