रायपुर

डीजे धुमाल, तीन मिनी ट्रक, सेटप समेत जब्त
14-Oct-2023 4:12 PM
डीजे धुमाल, तीन मिनी ट्रक, सेटप समेत जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अक्टूबर।
आज़ाद चौक और  अमानाका पुलिस ने 2  शुक्रवार को  जुलूस के दौरान  निर्धारित समयावधि और  ध्वनि सीमा से अत्यधिक आवाज में डी.जे./धुमाल बजाने मिनी ट्रक (टाटा 407) पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र का प्रयोग करने वाले दो संचालकों को पकड़ा गया ।

उनसे कुल 2 मिनी ट्रक वाहन, 10 साउंड  बॉक्स, 1 जनरेटर, 27 स्पीकर, 9  एमप्लीफायर, सहित अन्य वाद्ययंत्र उपकरण जप्त  किया गया।  ग्राम तेंदुआ में तेज आवाज में डी. जे./धुमाल बजाने की सूचना मिली। अमानाका पुलिस ने  मौके पर जाकर  को बंद करा कर कोलहल अधिनियम अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए  मिनी ट्रक  ष्टत्र 07 ष्टहृ 2354,18  रंगीन लाईट, 6 साउंड बॉक्स, 27 स्पीकर, 1 साउंड मिक्सर मशीन, 1 जनरेटर, 8 एमप्लीफायर, जप्त किया गया।

थाना आजाद चौक  पुलिस ने क रामसागरपारा में ऐसे ही धुमाल पार्टी का वाहन  क्र. सीजी 07 क्चक्त 4685  04 साउंड बॉक्स बेस, 4 पोगा, एक  एमप्लीफायर,4 एलईडी  लाइट जप्त किया गया। न्यायालय के  निर्देशों व नियमों का उल्लंघन करने वाले डी.जे. एवं धुमाल संचालकों के विरूद्ध  यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

थाना तेलीबंधा स्थित पीडब्ल्यूडी ब्रिज के पास अंकित देशमुख बालोद के द्वारा आयशर 709 (ट्रक) वाहन क्रमांक सीजी 24 टी 5595 में लाऊड स्पीकर तथा साऊंड बॉक्स सेट कर अत्याधिक तेज गति में धूमाल बजाकर कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन कर रहा था जिस पर तेलीबांधा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 1  आयशर 409 ट्रक, साऊंड बॉक्स 08 , लाऊड स्पीकर 35  तथा डिस्को लाइट 15 जप्त कर कोलहल अधिनियम के अंतर्गत इस्तगाशा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news