रायपुर

प्रिंटेड सर्किट बोर्ड विषय पर कार्यशाला
15-Oct-2023 7:38 PM
प्रिंटेड सर्किट बोर्ड विषय पर कार्यशाला

रायपुर, 15 अक्टूबर। शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा के भौतिक शास्त्र विभाग के द्वारा प्रिंटेड सर्किट बोर्ड-डिजाइन (मुद्रित सर्किट बोर्ड-डिजाइन) विषय पर तीन दिवसीय हैंडस ऑन पै्रक्टिकल (व्यावहारिक अभ्यास कार्यशाला) का आयोजन 12 से 14 अक्टूबर तक किया गया। यह प्रिंटेड सर्किट बोर्ड सभी आधुनिक उपकरणों के रीढ़ की हड्डी की तरह होता है। पीसीबी का उपयोग किसी सर्किट के विभिन्न घटकों को एक-दूसरे से जोडऩे के लिए किया जाता है।

कार्यशाला में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड-डिजाइन में छात्र-छात्राओं द्वारा जीरो पीसीबी पर अवयवों को असेंबल कर ब्रिज रेक्टिफायर और पीएन जक्शंन डॉइड डिजाइन किया गया। कार्यशाला के आखिरी दिन में छात्र-छात्राओं ने जीरो पीसीबी पर डिजाइन किए उपकरण की प्रस्तुति दी। साथ ही प्रिंटेड सर्किट बोर्ड विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के द्वारा मूल्यांकन किया गया। अधिकतम अंक प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह में डॉ. जी नाग भार्गवी विभागाध्यक्ष ने इस कार्यशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक कौशल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही विभाग इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। सभी पंजीकृत एवं पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।

इस कार्यशाला के आयोजन में विभाग के एल्युमनी रूचित सोनी, कन्हैया चक्रधारी, एवं देवेंद्र देवांगन का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में डॉ. निधि देवांगन, हेमंत देशमुख, डॉ. संजय सिंह, चारू वर्मा, दीक्षा साहू उपस्थित रहे। कार्यशाला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शबनूर सिद्दीकी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news