बलरामपुर

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 17-18 को
16-Oct-2023 7:40 PM
मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 17-18 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 16 अक्टूबर।
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रथम रेण्डमाइजेशन के पश्चात् मतदान दलों (पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी-1, 2, 3) का प्रथम प्रशिक्षण 17 एवं 18 अक्टूबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में आयोजित किया गया है। 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर रूचि शर्मा होंगी तथा जिला स्तर से प्रशिक्षित हुए 70 मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान दलों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु मतदान दलों को सूचना जारी की जा चुकी है, वे अपने संबंधित कार्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान से पूर्व, मतदान दिवस तथा मतदान के पश्चात् एवं इव्हीएम से संबंधित विभिन्न जानकारी व सावधानियों के बारे में बताया जाएगा। इन कक्षाओं में सेक्टर अधिकारियों को भी उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है तथा माइक्रो आब्जर्वर के साथ-साथ चुनिंदा मतदान केद्रों में लगाए जाने वाले महिला दलों का भी प्रशिक्षण प्रस्तावित किया गया है। इस प्रशिक्षण के पश्चात् मतदान दलों का गठन किया जाना है। इस दौरान विभिन्न स्तर के राजस्व अधिकारी भी उपस्थित रहकर उपरोक्त प्रशिक्षण के गुणवत्ता की जांच करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news