बिलासपुर

शराब, कोयला घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, ईडी और राज्य सरकार को जवाब के लिए समय मिला
17-Oct-2023 2:31 PM
शराब, कोयला घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, ईडी और राज्य सरकार को जवाब के लिए समय मिला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 अक्टूबर।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से शराब और कोयला घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर दायर दो अलग-अलग याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोयला घोटाले में राज्य सरकार का जवाब आ गया है जिस पर जवाब देने के लिए ईडी ने समय मांगा है वहीं शराब घोटाले की सीबीआई जांच के आवेदन पर जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने समय मांगा। दोनों मामलों में अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।

मालूम हो कि दोनों ही मामलों की ईडी अपने अधिकार क्षेत्र में जांच कर रही है। उसने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इसके अन्य बिंदुओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। ईडी ने कहा है कि कुछ बड़े अफसरों और सत्तारूढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में कोयला परिवहन में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है। इसकी जांच सीबीआई से भी कराना आवश्यक है। राज्य शासन ने इस पर अपना जवाब पेश किया है, जिस पर ईडी का प्रत्युत्तर आना है।

 ईडी ने शराब घोटाले में 2000 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। इसकी एक चार्जशीट रायपुर की विशेष अदालत में प्रस्तुत की जा चुकी है। इसकी भी सीबीआई जांच की मांग ईडी ने की है। इसमें जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने समय मांगा है।

हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में सीबीआई को भी पक्षकार बनाया है। इन पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद रखी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news