बलरामपुर

दिनदहाड़े गहनों से भरा बैग छीनकर फरार
17-Oct-2023 8:20 PM
दिनदहाड़े गहनों से भरा बैग छीनकर फरार

  सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, बैग में 8 लाख के गहने थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  

रामानुजगंज, 17 अक्टूबर। आज सुबह नगर के भीड़भाड़ वाले सेठ मोहल्ला मोड़ के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान की संचालिका नेजैसे ही शटर उठाया, तभी बाइक से आए दो युवकों ने सोना चांदी से भरा बैग छिनकर भाग गए।बताया जा रहा है कि बैग में सात-आठ लाख का सोना था। घटना की तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को दी गई। उनके निर्देश पर तत्काल पुलिस बल सक्रिय हुआ।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सेठ मोहल्ला मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी अपना दुकान खोलने आई थी, अपने साथ प्रतिदिन सोना-चांदी घर ले जाती थी, जिसको लेकर वह दुकान में आई थी। शटर उठाकर जैसे ही दुकान में प्रवेश करने को हो रही थी, तभी दो बाइक सवार के द्वारा बैग को उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। 

सोना चांदी के ज्वेलरी की कीमत करीब 7 से 8 लख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को दी गई जिनमें निर्देश पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

2 साल पहले कोरोना में पति की हुई थी मौत
दुकान की संचालिका सुषमा सोनी के पति की दो वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी, किसी प्रकार से वह दुकान का संचालन कर रही थीं। दुकान की पूरी पूंजी लूट जाने से महिला आवाक हो गई थी और रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया था। महिला रोते-रोते बार-बार बेहोश भी हो जा रही थी।

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे
पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि दो युवक बाइक से आते हैं। एक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है, वहीं दूसरा पीछे बैठा हुआ है, जो आराम से उतरकर पहले महिला के दुकान में जाकर बैग छीन कर भागने लगता है, जिसके पीछे महिला दौड़ती है, परंतु बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि महिला के पकड़ से बाहर हो गया। दो बाइक सवार के अलावा दो अन्य बाइक सवार सीसीटीवी में दिख रहे हैं। हो  सकता है वे भी इस अपराधिक घटना में सम्मिलित हो।

दहशत का माहौल
जिस प्रकार से नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बैग छीन कर भागने की बड़ी घटना हुई, इससे पूरे नगर में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news