बलरामपुर

देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़े भक्त
18-Oct-2023 8:56 PM
देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना  के लिए उमड़े भक्त

समाजसेवी अशोक द्वारा भंडारे का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,18 अक्टूबर। नवरात्रि पर माँ महामाया मंदिर सहित आसपास के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लग रहा है। नगर के माँ महामाया मंदिर सहित बुढ़ाबगीचा स्थित माँ काली मंदिर एवं आसपास के सभी मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना में लगे हैं, वहीं समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा अपने निवास स्थान पर अखण्ड भण्डारे का वितरण कराया जा रहा है।

नगर के समाज सेवी अशोक अग्रवाल अपने पूरे परिवार सहित प्रतिवर्ष नवरात्र के दिनों में अखण्ड भंडारा का आयोजन पिछले चार-पाँच वर्षों से करते चले आ रहे हैं। इस नवरात्र पर भक्तों के लिए अपने निवास स्थान पर भंडारा बंटवाया जा रहा है। 

अशोक अग्रवाल द्वारा प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवरात्रि के द्वितीय तिथि से ही आलूचाप, समोसा, जलेबी, रसगुल्ला सहित अन्य मिठाइयो का वितरण किया जा रहा है। सुबह से प्रारम्भ इस भंडारे में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग भंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

समाज सेवी अशोक अग्रवाल ने बताया कि विगत चार-पाँच वर्षों से माता के दरबार में अखण्ड भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शरद नवरात्र हो या चैत्र नवरात्र दोनों ही नवरात्र पर अखण्ड भंडारा का आयोजन किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news