बलरामपुर

रामानुजगंज में टीएस सिंहदेव का बयान
20-Oct-2023 8:41 PM
रामानुजगंज में टीएस सिंहदेव का बयान

  हाईकमान का निर्णय सबको मानना चाहिए  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 20 अक्टूबर। रामानुजगंज पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने टिकट को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान के निर्णय को स्वीकार करना चाहिए व कांग्रेस परिवार के दायरे में बने रहना चाहिए। 

सिंहदेव ने कहा कि इस बार की प्रक्रिया में मैंने देखा कि जो निर्णय हुए हैं, ये व्यक्तिगत किसी की राय से बहुत कम। अमूमन सर्वे कराए गए हैं, सघन सर्वे कराए गए हैं, अनेकों एजेंसियां के माध्यम से सर्वे कराए गए हैं, सर्वे में जो बातें सामने आई है उसके आधार पर निर्णय हुए हैं।

ज्वाइंट लीडरशीप में लड़ेंगे चुनाव
अगले मुख्यमंत्री को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा कि, हाईकमान जिसको सीएम बनाता है वो सीएम रहेंगे। भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं, ज्वाइंट लीडरशीप में हम चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें अगुवाई भूपेश बघेल कर रहे हैं। स्वाभाविक है कि जीतेंगे तो मुख्यमंत्री के लिए प्रथम स्थान पर भूपेश बघेल रहेंगे और निर्णय हाईकमान का रहता है, हम उसका पालन करेंगे।

बृहस्पति सिंह के निर्दलीय चुनाव लडऩे को लेकर किए गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पब्लिक बताएगा और चुनाव परिणाम बताएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news