बलरामपुर

कुसमी ब्लॉक मुख्यालय में चुनाव प्रशिक्षण की मांग
20-Oct-2023 8:45 PM
कुसमी ब्लॉक मुख्यालय में चुनाव प्रशिक्षण की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 20 अक्टूबर। कुसमी ब्लॉक मुख्यालय में चुनाव प्रशिक्षण की मांग अधिकारी-कर्मचारियों ने की है।

अधिकारी-कर्मचारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2023-24 का प्रशिक्षण 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय में कराया जा रहा है।

जिला मुख्यालय के लिए कुसमी से डायरेक्ट बस सुविधा नहीं होने के कारण पुरुष कर्मचारी-अधिकारी के साथ-साथ महिला कर्मचारी-अधिकारी को भी सुबह 6.30 बजे से अपने निजी वाहन करके जाना पड़ता है एवं शाम 5.30 बजे तक प्रशिक्षण उपरांत उन्हें रात्रि 9 बजे तक अपने-अपने घर आना पड़ता है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि प्रशिक्षु कर्मचारी के साथ-साथ सात मास्टर ट्रेनर भी कुसमी से बलरामपुर प्रतिदिन अपने निजी वाहन से आना-जाना कर प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण को ब्लॉक मुख्यालय कुसमी में करने की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कुसमी के तहसील संयोजक, संजीव शर्मा, ब्लॉक संयोजक हरकेश भारती, महासचिव, परमेश्वर मिश्रा, कोषाध्यक्ष शशांक भूषण दुबे, उमेश गुप्ता, दिनेश यादव, नीलेश दुबे, मनीष सिन्हा, मुनेश्वर राम, रामकुमार रवि इत्यादि संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम कुसमी को ज्ञापन सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news