बिलासपुर

शांति व कानून व्यवस्था के लिए अफसरों की ड्यूटी
25-Oct-2023 3:28 PM
शांति व कानून व्यवस्था के लिए अफसरों की ड्यूटी

बिलासपुर, 25 अक्टूबर। जिले में नवरात्रि, दशहरा (रावण दहन) एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से 24 से 26 अक्टूबर तक कार्यपालिक  आशय के आदेश जारी किये है। मुकेश देवांगन की ड्यूटी नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली के साथ थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, रावण दहन स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान एवं विसर्जन स्थल पचरी घाट जूना बिलासपुर, शशिभूषण सोनी की ड्यूटी रावण दहन स्थल पुलिस ग्राउण्ड, सकरी तहसीलदार प्रकाश चंद साहू की ड्यूटी थाना क्षेत्र तोरवा एवं रावण दहन स्थल रेलवे फुटबाल ग्राउण्ड, अतिरिक्त तहसीलदार आकाश गुप्ता की ड्यूटी थाना क्षेत्र सरकण्डा एवं रावण दहन स्थल नूतन चौक, सरकण्डा एवं विसर्जन स्थल सरकण्डा पुल के पास तथा छठघाट, नायब तहसीलदार हितेश कुमार साहू की थाना क्षेत्र तारबाहर एवं नायब तहसीलदार की ड्यूटी श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी की ड्यूटी थाना क्षेत्र कोनी में लगाई गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news