बलरामपुर

13 मतदान केन्द्रों के भवन, एक स्थल, 7 नाम परिवर्तन स्वीकृत
27-Oct-2023 7:50 PM
13 मतदान केन्द्रों के भवन, एक स्थल, 7 नाम परिवर्तन स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर 27 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत् बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से कुल 13 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन 01 स्थल परिवर्तन तथा 07 नाम परिवर्तन प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा अनुमोदन करते हुये भवन स्थल तथा नाम परिवर्तन की अनुमति प्रदान कर दी गई है। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-07 रामानुजगंज से मतदान केन्द्र क्रमांक 05-त्रिषुली-03 के मतदान केन्द्र भवन प्राथमिक शाला गणेरीपारा त्रिषुली से प्राथमिक शाला खजुवाहीपारा त्रिशुली, 06-त्रिषुली-04 प्राथमिक शाला खजुवाहीपारा त्रिषुली से प्राथमिक शाला गणेरीपारा त्रिषुली, 156-नवाडीह प्राथमिक शाला नवाडीह से माध्यमिक शाला नवाडीह, 167-पिण्डरा आंगनबाड़ी भवन पिण्डरा से माध्यमिक शाला पिण्डरा, 169-जतरो प्राथमिक शाला जतरो से प्राथमिक शाला बरटोला जतरो।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-08 सामरी 02-कोदौरा पंचायत भवन कोदौरा से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदौरा, 64-अमदरी प्राथमिक शाला अमदरी से आंगनबाड़ी केन्द्र अमदरी, 93-जिगड़ी पूर्व माध्यमिक शाला जिगड़ी से प्राथमिक शाला बालक आश्रम जिगड़ी, 119-मड़वा नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मड़वा से जनषिक्षा संकुल केन्द्र मड़वा, 130-डुमरखोली प्राथमिक शाला डुमरखोली से नवीन माध्यमिक शाला डुमरखोली, 150-अमरपुर प्राथमिक शाला अमरपुर से पूर्व माध्यमिक शाला अमरपुर, 204-बीजाडीह प्राथमिक शाला बीजाडीह से प्राथमिक शाला डूमरटोली, 222-देवसराकला प्राथमिक शाला भवन देवसराकला से माध्यमिक शाला भवन देवसराकला का भवन परिवर्तन किया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज अन्तर्गत मतदान केन्द्र 69-पलगी-02 को वर्तमान मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला केकरझरिया पलगी में मतदान हेतु अधिक दूरी तय करने के कारण पूर्व माध्यमिक शाला पलगी मे मतदान केंन्द्र भवन स्थल परिवर्तन किया गया है।  

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-07 रामानुजगंज अन्तर्गत मतदान केंद्र 35-सनावल 1 के भवन के नाम सुधार करते हुए प्राथमिक शाला हरिजनटोला सनावल से प्राथमिक शाला सनावल वार्ड क्रमांक-02 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-08 सामरी अन्तर्गत मतदान केंद्र 22-परसवारकला प्राथमिक शाला परसवारकला का नाम शासकीय माध्यमिक शाला परसवारकला, 23-परसवालकला क का नाम प्राथमिक शाला नवीन भवन परसवारकला से प्राथमिक शाला परसवारकला, 28-शिवपुर प्राथमिक शाला शिवपुर का नाम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिवपुर, 49-बरियों क का नाम कन्या प्राथमिक शाला भवन बरियों से शासकीय प्राथमिक शाला बरियों, 51-बरियों ग का नाम प्राथमिक शाला चारपारा बरियों से प्राथमिक शाला बालक आश्रम चारपारा, 196-बेलकोना का नाम प्राथमिक शाला बेलकोना से पूर्व माध्यमिक शाला भवन बेलकोना भवनों को यथास्थिति रखते हुए नाम में त्रुटि सुधार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news