बिलासपुर

6 माह में 17 लाख से अधिक लोगों ने मोबाइल ऐप से खरीदी जनरल टिकट
28-Oct-2023 2:10 PM
6 माह में 17 लाख से अधिक लोगों ने मोबाइल ऐप से खरीदी जनरल टिकट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 17 लाख यात्रियों ने मोबाइल ऐप यूटीएस के माध्यम से अप्रैल महीने से अक्टूबर के बीच जनरल टिकट खरीदी है। रेलवे जोन के सभी प्रमुख स्टेशनों में अब यह सुविधा उपलब्ध हो गई है।

जोन में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस ऐप से टिकट ऑनलाइन ही मिल जाती है और यात्रियों को टिकट काउंटरों में लाइन नहीं लगाना पड़ता। जनरल टिकट के साथ साथ सीजन टिकट (एमएसटी) व उसके नवीनीकरण की सुविधा भी यूटीएस मोबाइल ऐप में मिल रही है। यात्रीगण स्टेशन से 25 किमी की दूरी से भी इस ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग तथा सीजन टिकट (एमएसटी) जारी व नवीनीकरण कर सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल 2023 से अभी तक 80 प्रतिशत से भी अधिक आरक्षित टिकट मोबाइल से बुक किए गए । इसी अवधि में लगभग 17 लाख से भी अधिक रेल यात्रियों ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट की खरीदी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news