बिलासपुर

सीवीआरयू में दीक्षा आरंभ, उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हुए विद्यार्थी
29-Oct-2023 12:07 PM
सीवीआरयू में दीक्षा आरंभ, उपलब्ध सुविधाओं से अवगत हुए विद्यार्थी

  व्यक्तित्व विकास पर जाने-माने वक्ताओं ने दी जानकारी  

बिलासपुर, 29 अक्टूबर। डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में 6 दिवसीय दीक्षा आरंभ समारोह मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों,  लाइब्रेरी सहित खेलकूद की सभी जानकारियां ली। इस दौरान देश के विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर और पर्सनालिटी डेवलपर्स में ने उन्हें करियर की राह भी दिखाई। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय भ्रमण करके यहां लैब,खेलकूद, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं को जाना और समझा।  

विश्वविद्यालय के कुल सचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि यूजीसी के निर्देशानुसार नव आगंतुक विद्यार्थियों का दीक्षा आरंभ का आयोजन पूरा हो गया है। इस दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की साल भर की गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें एंटी रैगिंग कमेटी ने जानकारी दी। वीडियो और अन्य माध्यमों से रैगिंग के बारे में बताया गया, ताकि विद्यार्थी इससे दूर रहें। लाइब्रेरी के ऑटोमेटिक फंक्शन की जानकारी प्रेजेंटेशन के साथ दी गई। दूसरे दिन विश्वविद्यालय विजिट के बाद ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजीव पीटर्स ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के उपलब्ध सुविधाओं बारे में बताया और किस तरह से विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के बाद नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब का अवसर मिलता है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय देश और विदेशों में काम कर रहे एल्युमिनीज के बारे में भी बताया। तीसरे दिन श्री राम आईएएस अकादमी के डायरेक्टर राम कश्यप ने करियर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विधि, शिक्षा, फार्मेसी, सहित सभी संकायों के विद्यार्थियों के बारे में करियर काउंसलिंग की. उन्होंने सभी क्षेत्र के सर्वोच्च पदों पर आसीन होने और एग्जाम प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के गुरु भी बताए। चौथे दिन मोटिवेशनल स्पीकर और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विशेषज्ञ चंद्रजीत होरा ने सफलता की चाबी विषय पर विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र पर व्याख्यान दिया। अगले दिन रेजीलेंस कंपनी के सीईओ प्रतीक सलूजा ने सॉफ्टवेयर और करियर डेवलपमेंट के बारे में नए विद्यार्थियों को बताया। दीक्षारंभ के अंतिम दिन डॉ अंकुर शुक्ला ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं मोटिवेशन पर विद्यार्थियों से चर्चा की। इस दौरान विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी शोध एवं सृजन पीठ, छत्तीसगढ़ी लोक कला संस्कृति केंद्र,  वनमाली सृजन पीठ,  रवींद्रनाथ टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र, ललित कला विभाग, रेडियो रमन 90.4, रमन साइंस सेंटर ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास केंद्र, आईटीबीआई इनक्यूबेशन सेंटर, ऊर्जा तथा मेडिसिनल गार्डन, अमृत उद्यान, अमृत सरोवर भ्रमण किया और यहां के कार्यों को जाना। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एडमिशन डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह यादव में नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। डीएसडब्ल्यू डॉ अभिषेक पाठक,  रमन स्टूडेंट काउंसिल के पदाधिकारी, सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष प्राध्यापक शामिल थे। 

इस अवसर पर कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि विद्यार्थी स्थानीय एवं भारतीय सामाजिक, कला, साहित्य, एवं धरोहर से परिचित होते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा के गहराई तथा महत्व को समझें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news