बलरामपुर

सामान्य प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, सी-विजिल एवं सुविधा कक्ष का किया निरीक्षण
30-Oct-2023 4:52 PM
सामान्य प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम, एमसीएमसी, सी-विजिल एवं सुविधा कक्ष का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर 30 अक्टूबर।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज के लिये नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक ताई काये एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित जिला निर्वाचन कार्यालय अंतर्गत कंट्रोल रुम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति(एमसीएमसी), सी-विजिल एवं सुविधा कक्ष का अवलोकन किया। 

सामान्य प्रेक्षक श्री काये ने जिला निर्वाचन कार्यालय कक्ष में पहुंचकर कार्यालयीन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया अनुवीक्षण प्रमाणन समिति कक्ष में सोशल, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सुविधा और सीविजिल ऐप के बारे में भी पूछा तथा अब तक दिए गए परमिशन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर भागवत जायसवाल एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news