बिलासपुर

बिलासपुर की 6 सीटों पर 134 उम्मीदवार, सर्वाधिक बिल्हा से, नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर साफ
31-Oct-2023 11:59 AM
 बिलासपुर की 6 सीटों पर 134 उम्मीदवार, सर्वाधिक बिल्हा से, नाम वापसी के बाद होगी तस्वीर साफ

  कांग्रेस ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बिलासपुर, 31 अक्टूबर। जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तक इन सीटों पर 134 उम्मीदवार सामने आए हैं। मैदान पर उतरने वालों की सही संख्या 2 नवंबर को मालूम होगी, जब स्क्रूटनी और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सर्वाधिक 29 लोगों ने बिल्हा सीट से नामांकन जमा किया है। बेलतरा से 28, बिलासपुर से 25, कोटा से 20 और तखतपुर तथा मस्तूरी से 16-16 नामांकन भरे गए हैं। हालांकि 150 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या 236 है क्योंकि कई उम्मीदवारों ने इसके दो या तीन सेट भी दाखिल किए हैं। नामांकन दाखिले के अंतिम दिन कुल 81 उम्मीदवारों ने 155 नामांकन फार्म दाखिल किए। कांग्रेस ने भी रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया और सभी 6 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। हालांकि सभी उम्मीदवारों ने इससे पहले से एक सेट जमा कर दिया था। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news