दुर्ग

सेंट्रल ऑब्र्जवरों ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
07-Nov-2023 3:52 PM
सेंट्रल ऑब्र्जवरों ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 नवंबर। दुर्ग जिला में निर्वाचन कार्य संपन्न कराने की गई तैयारियों की जानकारी लेने सेंट्रल जनरल ऑब्र्जवर डी.एस. गंगवार और सेंट्रल स्पेशल व्यय ऑब्र्जवर राजेश टुटेजा ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई निर्वाचन कार्यों की विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक मार्गदर्शन और दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सेंट्रल स्पेशल ऑब्र्जवर गंगवार ने जिले के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों के संबंध में संबंधित निर्वाचन ऑब्र्जवर और रिटर्निंग अफसर से चर्चा कर प्रतिशत कम होने की कारणों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदाता को वोट देने के लिए प्रेरित करने आवश्यक पहल किया जाए। मतदान केंद्रों में समूचित प्रबंध किया जाए, मतदाता को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान करने नहीं आने वाले लोगों के साथ रिलेशनशिप मैनेजमेंट डेवलप किया जाए। निर्वाचन काल सेंटर से वोटर के मोबाईल नंबर पर मतदान हेतु प्रेरित करने बार-बार संदेश प्रेषित किया जाए।

गंगवार ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशियों सेे भी कम मतदान वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी जानकारी ली जाए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों में प्रतिशत बढ़ाने उनके द्वारा किए जा रहे विशेष प्रयास की भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारी, निर्धारित कार्ययोजना को लेकर अब तक की गई सभी तरह के उपायों की जानकारी से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि जिले में 6 विधानसभा क्रमश: पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा हैं। इसके अलावा बेमेतरा जिला के साजा एवं बेमेतरा विधानसभा के आंशिक क्षेत्र इस जिले में शामिल हैं। जिले में 1485 मतदान केंद्र हैं, 40062 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, 80$ वोटर संख्या 14805, दिव्यांग मतदाता संख्या 7752 और 4408 नववधु वोटर हैं।

जिले में 60 संगवारी मतदान केंद्र और 30 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतदान से संबंधित अधिकारीयों-कर्मचारीयों का प्रथम प्रशिक्षण हो चुका है। एसएसपी आर.जी. गर्ग ने मतदान के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था और प्रतिबंधात्मक कार्यवाईयों के संबंध में अवगत कराया। जिला पंचायत के सीइओ अश्वनी देवांगन ने मतदाता जागरूकता हेतु जिले में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले के लिए नियुक्त सभी सामान्य एवं व्यय प्रेक्षक सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर और निर्वाचन कार्यों से जुड़े समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news