दुर्ग

विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण
08-Nov-2023 2:36 PM
विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई,  8 नवंबर।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सेलूद,  पाटन के व्यावसायिक पाठ्यक्रम के आई. टी. ट्रैड के 70 विद्यार्थियों को प्रिज्म कॉलेज. कॉलेज महकाकुरूद, उतई में व्यावसायिक प्रशिक्षक ममता सिंह के नेतृत्व में औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम प्रायोजित किया गया। 

इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों के बौद्धिक और प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ-साथ नई तकनीक के बारे मे जानकारी देना और साथ ही साथ औद्योगिक भ्रमण से छात्र विभिन्न कंपनियों को देखने और उनमें जॉब के सुअवसर पाने  का  मौका भी मिलता है। 

भ्रमण के दौरान आईटीआई कॉलेज के विभागाध्यक्ष  सनत मानिकपुरी ने विद्यार्थियों को  विभिन्न ट्रैड इलेक्ट्रिकल, फिटर, स्टेनोग्राफर और कोपा ट्रेड के लैब और आईटीआई कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही,  फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सागर शर्मा ने विद्यार्थियों को डी फार्मा लैब व कोर्स और आगे इससे संबंधित करियर क्षेत्र के बारे में विस्तृत तौर पर बताया। समय-समय पर आईटीआई डिप्लोमा धारी के लिए नौकरियां निकाली जाती हैं एवं आईटीआई पास अभ्यर्थी खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इसलिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों को आसानी से बिना किसी गारंटी के रोजगार मिल जाता है। संस्था प्रमुख रूपेश कुमार गुप्ता व डायरेक्टर ख्याति साहू ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news