दुर्ग

कस्टम मिलिंग के लिए अब तक मात्र 43 मिलर्स का पंजीयन
08-Nov-2023 2:55 PM
कस्टम मिलिंग के लिए अब तक मात्र 43 मिलर्स का पंजीयन

कई जिलों में उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 8 नवंबर। जिले में उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किसानों से उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के लिए अब तक मात्र 43 मिलर्स का पंजीयन हुआ है जबकि कई जिलों में  उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव शुरू हो चुका है, जिले में पिछले वर्ष कस्टम मिलिंग के लिए 151 मिलर्स ने कराया था पंजीयन जिस लिहाज से अभी आधे मिलर्स का भी पंजीयन नहीं हो पाया है।

 गौरतलब विगत उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से उपार्जित धान का धान खरीदी के शुरुआत से ही मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव शुरू हो गया था इससे जिले के उपार्जन केन्द्रों में जीरो शार्टेज की स्थिति रही उपार्जन केन्द्रों उपार्जित धान का इससे समय पर उठाव होने से धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से हुआ धान खरीदी कहीं प्रभावित नहीं हुई न ही उपार्जित धान का किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं हुआ जिले में उपार्जित संपूर्ण धान का उपार्जन केन्द्रों से सीधे मिलर्स द्वारा उठाव कर लिए जाने से उपार्जन केन्द्रों से संग्रहण केन्द्रों में परिवहन के लिए होने वाले खर्चे की बचत हुई थी।

जिले में हो चुकी 80 हजार क्विंटल धान खरीदी

जानकारी के अनुसार जिले के उपार्जन केद्रों में अब तक किसानों से कुल 76 हजार 980 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी जिसका अभी उठाव शुरू नहीं हुआ  अभी तक 61 मिलर्स ने ही कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कराने आवेदन किया है। इनमें 43 मिलर्स का पंजीयन हो चुका है, शेष के पंजीयन की प्रक्रिया चल रही है अभी लगभग 90 मिलर्स ने आवेदन ही नहीं किया है, जिन मिलर्स की पंजीयन हो चुकी है उनकी मासिक मिलिंग क्षमता 7 लाख 78 हजार क्विंटल की है इनमें 1 लाख 68 हजार क्विंटल की मिलिंग अनुमति जारी हो चुकी है मगर अभी उठाव शुरू नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष कुल151 मिलर्स ने कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव किया था मगर इनमें लगभग आधा सैकड़ा मिलर्स ने धान उठाव के 6 -7 माह बाद भी उठाव किए गए धान के संपूर्ण अनुपातिक चावल जमा नहीं कर पाए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news