दुर्ग

ऑनलाइन मिलीं 544 शिकायतें
08-Nov-2023 2:58 PM
ऑनलाइन मिलीं 544 शिकायतें

दुर्ग, 8 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव संबंधित शिकायतों को लेकर शिकायत सेल का गठन किया गया है, जहां एक मतदाता ने ईपिक कार्ड देरी से मिलने को लेकर शिकायत की है। आचार संहिता लगने के बाद से ऐसे ही विभिन्न प्रकार की शिकायत संबंधी 1003 आवेदन शिकायत सेल को प्राप्त हो चुके हैं इनमें से 980 आवेदनों के निराकरण करने का दावा भी किया जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक शिकायत सेल को सर्वाधिक ऑन लाइन माध्यम सीविजिल एप से544 शिकायतें मिली है। इनमें से 537 निराकृत होना बताया जा रहा है। मात्र 7 आवेदनों का निराकरण होना बाकी है। इनमें दुर्ग ग्रामीण, पाटन एवं भिलाई नगर विधान सभा से संबंधित शिकायत शामिल है, वहीं कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त 316 आवेदनों में से पूरे का निराकरण हो गया है, जबकि आाफलाइन प्राप्त 8 में से मात्र 3 आवेदनों का निराकरण हो पाया है। इनमें लंबित पूरे 5 आवेदन भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र से संबंधित है वहीं एनजीआरएस से 135 आवेदन प्राप्त हुए है इनमें 130 आवेदनों का निराकरण गया है, जिन 5 आवेदनों का निराकरण नहीं हो पाया। वे वैशाली नगर , दुर्ग शहर एवं भिलाई नगर विधान सभा क्षेत्र से संबंधित है। इस प्रकार शिकायत सेल को प्राप्त 17 आवेदनों का निराकरण लंबित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news