बेमेतरा

दिवाली पर बाजार में जमकर बरसा धन, देर रात तक होती रही आतिशबाजी, पुलिस रही सतर्क
14-Nov-2023 3:18 PM
दिवाली पर बाजार में जमकर बरसा धन, देर रात तक होती रही आतिशबाजी, पुलिस रही सतर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 नवंबर।
दीपों का पर्व दीपावली अंचल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने विधि-विधान के साथ धन वैभव की देवी माता लक्ष्मी व गणपति जी की पूजा अर्चना की। रविवार को शुभ मुहूर्त में यजमानों के यहां पहुंचे विप्रजनों ने पूजा संपन्न कराई। त्यौहार को लेकर बच्चों में उत्साह रहा। शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी दीपावली मनाई गई। सोमवार को लोग एक-दूसरे के घर जाकर बधाइयां देते रहे। रविवार व सोमवार को पुलिस प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लगातार सर्चिंग की।

कार्तिक अमावस्या को माता लक्ष्मी व गणपति की विधि-विधान से आराधना की गई। लोगों ने घर, दुकान, अन्य प्रतिष्ठान व मंदिरों में जाकर माता की पूजा अर्चना की। पंडितों ने यजमानों के घरों में माता लक्ष्मी की पूजा करवाई। लोगों ने रविवार को भी खरीदीदारी की। दीपावली पर रविवार को शुभमुहूर्त में खरीदी के लिए बाजार में भारी भीड़ रही। धनतेरस में खरीदारी कर चुके खरीदारों ने लक्ष्मी पूजा पर जमकर खरीदारी की। स्वर्ण आभूषण, सिक्का, रजतपात्र, चांदी व अन्य सामनों का बाजार में पूछपरख रही। कपड़ा व इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन दुकानों में भी भीड़ रही। शुभमुहूर्त का लोगों ने भरपूर लाभ उठाते हुए निवेश व उपयोग दोनों दृष्टिाकेण से खरीदारी की। शहर के कचहरी पारा, सिरवाबाधा रोड, साहूपारा, मोहभ_ा रोड, कोबिया सिधौरी में रात्रि में गौरा-गौरी की बारात निकाली गई, जिसमें गौरा-गौरी का विवाह रीति रिवाज के साथ पूर्ण कराया। शहर के अलावा ग्राम कुसमी में भी उत्सव मानाया गया। बेमेतरा शहर में गौरा गौरी यात्रा निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्ग गौरा गौरी चौक, रामायण चौक, साहू पारा, शीतला चौक होते हुए सीधे तालाब पहुंची, जहां बैंगाओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर गौरा गौरी एवं लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया। वहीं छोटे बच्चों-युवाओं एवं बुजुर्गों ने भी जमकर आतीशबाजी की। ग्रामीणों ने परंपरानुसार घर घर दीए पहुंचाए और सामाजिक सद्भावना व भाईचारे का संदेश दिया।

बाजार में सब्जी के दामों में इजाफा

शहर में आम दिनो की अपेक्षा सोमवार को सब्जियों के दाम बढ़ गए। सोमवार को कोचाई व कोहड़े के दाम 50 से लेकर 60 रुपए के दर से बिके। बताया गया कि गोवर्धन पूजा के दिन गोवंशी गायों को खिचड़ी के साथ अलग-अलग तरह की मिक्स सब्जी खिलाने की प्रथा है, जिसकी वजह से मांग होने के कारण सोमवार को दामों में इजाफा हुआ।

इनकी हुई पूजा 

मां लक्ष्मी पूजन पर विनायक, मासीपात्र कलम, सरस्वती, कुबेर, तुला, दीपकों की पूजा की गई। पुष्प पूजा, अक्षत पूजा, गन्ध पूजा, खातीबही पूजा, फ ल, गन्ना, सीताफ ल, लाई, खीर, बतासा अर्पित किया गया।

देवस्थल व तुलसी चौरा में किया गया दीपदान

पंडित विकास शर्मा ने बताया कि त्यौहार को लेकर पूर्व से लोगों में उत्साह के साथ रहा। घरों में बाग-बगीचों, स्रानकक्ष, चौराहा, मंदिर चौराहा, तुलसी चौरा में लोग एक-दूसरे को दीप दान करते रहे व एक-दूसरे की उन्नति व समृद्धि की कामना करते रहे। दीपावली पर घरों, दुकानों व मंदिरों में महालक्ष्मी की विशेष पूजा व आराधना की गई। पूजन के बाद दान भी किया गया।

घर-घर सुआ गीत गाने वाली टोलियां आती रहीं 

दीपावली के दिन से ही अंचल में सुआ गीतों की टोलियां लोगों के घरों में पहुंचती रही। सुआ गीत गाने वाली महिलाओं की टोली घर-घर जाकर सुवा गीत के जरिए लोगों की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान बालिकाएं एवं महिलाओं ने दीपावली त्यौहार का महत्व बताया। ग्रामीणों ने अन्न व राशि भेंट किए।

पटाखों से गूंजा शहर  

बच्चों से लेकर सभी वर्ग में पटाखा फोडऩे को लेकर उत्साह रहा। बाजार से खरीदे गए लाइट, अनार, फ फुलझड़ी, बम, लड़ी, रॉकेट व कई तरह के पटाखों से पूरा शहर गूंजता रहा। ग्राीन पटाखों की मांग रही। शनिवार से लेकर सोमवार तक पटाखा फोडक़र उत्सव मनाया गया। वहीं मंगलवार को गोवर्धन पूजा की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news