बेमेतरा

सेक्टर अफसरों के 72 और मतदान दल के 175 वाहनों में लग गया जीपीएस सिस्टम
14-Nov-2023 3:21 PM
सेक्टर अफसरों के 72 और मतदान दल के 175 वाहनों में लग गया जीपीएस सिस्टम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 नवंबर।
सेक्टर अधिकारी सहित मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षित आने-जाने हेतु अधिगृहित वाहनों में ग्लोबल पोजिशन सिस्टम (जीपीएस) सिस्टम लगाया गया हैं। जिससे उनके लोकेशन की लगातार मॉनिटरिंग होगी। 

जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों की अधिगृहित 260 वाहनों में जीपीएस लगाया जाना है। अब तक सेक्टर अधिकारी 72 एलएमवी (छोटी गाड़ी) एवं मतदान दल हेतु 175 बस वाहनों में जीपीएस लगाया गया। उसके अलावा 3 ट्रकों में भी जीपीएस लगाया गया है। शेष कल मंगलवार या बुधवार तक जीपीएस लगाने का काम पूरा हो जाएगा। 

स्थैतिक मजिस्ट्रेट की गाडिय़ों में जीपीएस लगाया जा रहा है। जीपीएस लगी गाडिय़ों से अधिकारी और आयोग पूरी तरीके से नजर रखेंगे। कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल वहां फोर्स मुहैया कराई जाएगी। जिले कीतीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है। हर टीम में एक पुलिस अधिकारीए एक मजिस्ट्रेट और एक वीडियोग्राफर जैव। उडऩदस्ता टीम आचार संहिता की निगरानी कर रही है। अगर कहीं कोई निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे जा रहे हो, शराब या कपड़े बांटे जा रहे हो या बल पूर्वक पर मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर हो तो उसके खिलाफ उडऩदस्ता टीम प्राथमिकी दर्ज करा सकती है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को अब और तेजी गति एवं मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news