बेमेतरा

सरकार बनी तो कराएंगे ओबीसी की गणना-राहुल
16-Nov-2023 2:46 PM
सरकार बनी तो कराएंगे ओबीसी की गणना-राहुल

राहुल गांधी की सभा, भाजपा को जमकर कोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 नवंबर।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को साजा, नवागढ़ और बेमेतरा के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा ली। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो ओबीसी की गणना कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूर, युवा और छोटे कारोबारियों के लिए काम करने व सोचने वाली सरकार है। बीते चुनाव में हमने कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे कैबिनेट की पहली ही बैठक में निभाया। चंद घंटों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया। इस बार भी महिलाओं के खातों में 15 हजार रुपए की राशि सरकार बनते ही सालान दी जाएगी। 

सीएम भूपेश ने प्रदेश की न्याय योजना को राहुल गांधी की सोच बताया। मंच पर प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। बुधवार को जिला मुख्यालय में जिले के साजा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र चौबे, बेमेतरा विधानसभा आशीष छाबडा व नवागढ़ के प्रत्याशी गुरु रूद्रकुमार के पक्ष में बीटीआई मैदान में आयेाजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अरबपतियों के लाखों करोड़ों का कर्ज माफ करती है। वे अन्य देशों में जाकर निवेश करते हैं, जिससे यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिलता। हमारी सरकार ने तय किया है कि वो एक तरफ उद्योगपतियों का एक रुपया कर्ज माफ करेंगे तो हम इधर किसान मजदूर का कर्ज माफ करेेंगे। उन्होंने धान की कीमत 3200 देने की भी बात कही। गांधी ने कहा कि हमारी सरकार अपनी घोषणा के अनुसार ओबीसी जनगणना कराएगी। साथ ही ओबीसी को उनका लाभ दिया जाएगा। आज कांग्रेस की सरकार जिन योजनाओं का लाभ दे रही है, उससे सबसे अधिक लाभ ओबीसी को मिल रहा है।

हमने जो कहा, वो किया, उससे ज्यादा ही किया 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी सरकार ने जो कहा वो किया और उससे ज्यादा ही किया। उनके पीछे ईडी व आईटी की टीम को लगा दिया गया है। सरकार को बदनाम करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बघेल ने पूर्व में भाजपा द्वारा काला धन वापस लाने और 15 लाख रुपए सबके खाते में देने के वादे को लेकर बीजेपी की जमकर खिंचाई की। सभा को साजा प्रत्याशी रविन्द्र चौबे, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज व नवागढ़ प्रत्याशी गुरु रूदकुमार ने भी संबोधित किया। बेमेतरा प्रत्याशी आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news