बेमेतरा

साजा, बेमेतरा व नवागढ़ में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा
18-Nov-2023 1:54 PM
 साजा, बेमेतरा व नवागढ़ में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 नवंबर।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को शाम 5 बजे तक 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम समय तक मतदान केंन्द्र में पहुंचने वाले मतदाताओं को पर्ची वितरण कर मतदान के लिए अवसर दिया गया। जिले के साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों की अपेक्षा अधिक रहा। बेेमेतरा विधानसभा में पुरूषों की अपेक्षा 4 फीसदी अधिक महिलाओं नें मतदान किया। मतदान के दौरान कलेक्टर पीएस एल्मा ने आत्मानंद स्कूल बेमेतरा में बनाए गए मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया।

एसपी भावना गुप्ता ने मंडी परिषद के मतदान केंद्र में मतदान किया। जिले के बेमेतरा विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष कुमार छाबड़ा ने कृषि उपज मंडी के मतदान केंद्र मतदान किया, वहीं भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने बालक स्कूल में बने मतदान केंद्र मतदान किया। साजा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे व उनकी धर्मपत्नी ने ग्राम मौहाभाठा के मतदान केंद्र में मतदान किया, भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने बिरनपुर के मतदान केन्द्र में मतदान किया। वही नवागढ़ विधानसभा में दयालदास बघेल ने कुरा के मतदान केंद्र में मतदान किया।

9 बजे जिले में 8 फीसदी मतदान प्रतिशत था, शाम को 72 प्रतिशत पार 

जिले में मतदान प्रारंभ होने के बाद सुबह 9 बजे तक साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा में करीब 8.21 प्रतिशत मतदान किया गया, जिसके दो घंटे बाद 11 बजे तक जिले में 21 फीसदी वोट डाले गए। एक बजे तक 36.67, दोपहर 3 बजे तक 58.41 और शाम 5 बजे तक 72.93 फीसदी मतदान किया गया।

मतदान दल के सदस्यों को नसीब नहीं हुआ भोजन व नाश्ता  

जिला मुख्यालय के 24 मतदान केन्द्रों में शुक्रवार को चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव डयूटी पर रवाना हुए मतदान दल के सदस्यों को कुछ केन्द्रों में पानी, भोजन व मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ा। मतदान के दौरान कुछ केन्द्रों में दोपहर दो बजे तक टीम को भोजन नसीब नहीं होने की बात सामने आई। वहीं पिकरी, आत्मांनद स्कूल व बालक हायर सेकंडरी स्कूल में अतिरिक्त स्टाफ व वॉलिंटियर्स के लिए चाय नाश्ते की भी व्यवस्था दोपहर तक नहीं की गई।

नवागढ़ विधानसभा में सर्वाधिक महिलाओं ने किया मतदान 

अंतिम समय तक जिले के साजा विधानसभा की 91820, बेमेतरा की 92963 और नवागढ़ विधानसभा की 96501 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में शाम 5 बजे तक साजा विधानसभा में 90267, बेमेतरा विधानसभा में 88534 और नवागढ़ में 97483 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया। जिले के तीनों विधानसभा में बेमेतरा व साजा विधानसभा में संख्यात्मक आंकड़ों में मतदान करने में महिलाओं की संख्या पुरूषों से अधिक है। वहीं नवागढ़ विधानसभा में पुरूष मतदाताओं की संख्या मतदान करने वाली महिला मतदाताओं से अधिक है। इस विधानसभा में 97783 पुरूष मतदाता व 96501 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

शाम 5 बजे तक मतदान करने वाले मतदाता 
पुरुष       महिला     कुल
साजा विधानसभा - 90297   91820 182117
बेमेतरा विधानसभा 88534    92963  181497
नवागढ़ विधानसभा 97483   96501  193986

मशीन खराब होने पर बदली गई 

जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से ही समय पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। शाम तक जिले में 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। जिले के साजा विधानसभा के एक मतदान केन्द्र में एक मशीन खराब होने के कारण बदला गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news