बेमेतरा

46 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, अब रिजल्ट पर जमी निगाहें
18-Nov-2023 3:07 PM
46 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, अब  रिजल्ट पर जमी निगाहें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 नवंबर।
जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 46  प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शुक्रवार को सुबह  8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम  5 बजे थम गई। हालांकि शाम 5  बजे के पहले मतदान केंद्र में एंट्री ले चुके मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शाम 5 बजे तक 72.93 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों में मतदान  शांतिपूर्ण चला । रात्रि 8 बजे साजा विधान सभा  क्षेत्र के दो  मतदान  केंद्रों मैं  शाम 5 बजे तक एंट्री ले चुके मतदाताओं का मतदान चल रहा था। 

शाम 5 बाजे तक तीनों विधानसभा में 5 लाख 57 हजार 600 मतदाताओं नए मताधिकार का प्रयोग किया।  पुरुष  मतदाताओं की अपेक्षा  महिला मतदाताओं ने शाम 5  बजे तक अधिक मत डाले। 2 लाख 76 हजार 313 पुरुष मतदाताओं ने मत डाले वही 2 लाख 83 हजार 283 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शाम 5 बजे तक सबसे अधिक नवागढ़ विधानसभा में 1 लाख 93 हजार986 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं बेमेतरा विधानसभा में सबसे कम 1 लाख 81 हजार 497 मतदाताओं ने मतदान किया। साजा विधान सभा में 1 लाख 82  हजार 117 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news