बेमेतरा

बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह, दिव्यांगों ने भी निभाई अपनी जिम्मेदारी
18-Nov-2023 3:08 PM
बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह, दिव्यांगों ने भी निभाई अपनी जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 नवंबर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए शुक्रवार की सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला। जिले के हर मतदान केंद्रों पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, युवा, महिला, पुरूष, दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर ख़ासा उत्साह नजर आ रहा है। बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के अधिकांश मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगना शुरू हो गई।

जिले में मतदान शुरुआत से अपराह्न 3 बजे तक 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में मतदाता सुबह से कतारबद्ध होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिये। निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन द्वारा इस बार विभिन्न प्रचार माध्यमों से मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। मतदाता मतदान के बाद सेल्फी जोन में सेल्फी लेते दिखाई दिये।

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 93 हथमुढ़ी आदर्श मतदान केंद्र व्यवस्थित, खूबसूरत सजावट और इंतजाम के लिए प्रशंसनीय है। केंद्र में महिला मतदाता अपने साथ लाए बच्चों को केंद्र में बनाए गए बालवाड़ी में बच्चों सुरक्षित रख कर रही अपनी बारी का बेफिक्र हो कर इंतजार कर रही थी। बच्चें भी उपलब्ध खिलौनों से खेलते नजर आये।

90 साल की सूरज बाई ने किया मतदान 

विधानसभा क्षेत्र साजा के अंतर्गत आने वाले ग्राम वीजा में 90 वर्षीय सूरज बाई जैन ने अपने पूरे परिवार संघ पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। 88 साल की कुंवर बाई यादव बेरला के मतदान केंद्र में आकर के मतदान किया। एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा  ने व्हीलचेयर से मतदान कक्ष तक ले जाने में उनका सहयोग किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news