जशपुर

जादू-टोने का शक, बुजुर्ग बैगा की हत्या
21-Nov-2023 8:23 PM
जादू-टोने का शक, बुजुर्ग बैगा की हत्या

   परिवार के महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 नवंबर।
जादू-टोने के शक में षडय़ंत्रपूर्वक बुजुर्ग बैगा की हत्या करने वाले एक ही परिवार के महिला समेत कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

  पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को थाना कुनकुरी को सूचना मिला कि हर्राडांड़ जखाटोली में मृतक वृन्दा राम नागवंशी  (64 ) का शव सी.सी. रोड में पड़ा हुआ है, उसके सिर, चेहरा में गंभीर चोंट लगा है, खून बह रहा है।  मृतक के पुत्र संजय राम की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।

जांच दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि हर्राडांड़ का मनोज कुमार एवं उसका पुत्र किरनजीत मृतक से अंधविश्वास करने का शंका कर रंजिश रखते थे। संदेह के आधार पर उक्त पिता-पुत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक वृन्दाराम उर्फ बैगा झाड़-फूंक ओझा का कार्य करता था, जब भी वह उनसे मिलता था तो उन्हें कुछ अनहोनी कर दूंगा कहा करता था। 

मनोज कुमार के परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते थे, किरनजीत भी बहुत बीमार हुआ था। उन्हें शंका था कि वृन्दाराम उर्फ बैगा ने ही उसके परिवार को कुछ कर दिया है। इसलिये मनोज कुमार एवं उसका पुत्र किरनजीत योजना बनाये कि वे वृन्दाराम उर्फ बैगा को जान से मारकर खत्म कर देंगे और वे मौके की तलाश में थे। 

 15 नवंबर को वृन्दाराम उर्फ बैगा रात में 9 बजे के बाद उनसे मिलने पर मौका देखकर मनोज कुमार अपने पास रखे डंडा से उसके गला, सिर में 3-4 बार वार किया, तब वह बेहोश होकर जमीन में गिर गया, फिर साथ में रही अपनी पत्नी फुलमेत के साथ दोनों सीधे अपने घर आकर पुत्र किरनजीत को बताये तो किरनजीत घर से टांगी लेकर गया और वृन्दा राम को जिंदा देखकर 3-4 बार टांगी के पासा से उसके सिर में वारकर हत्या कर दी।

 आरोपियों के मेमोरंडम से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा, टांगी एवं मोबाईल इत्यादि को जब्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी मनोज कुमार (58),  किरनजीत (20) एवं फुलमेत बाई (55) सभी निवासी हर्राडांड़ जखाटोली थाना कुनकुरी को  21 नवंबर  को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news