जशपुर

त्रिकोणीय प्रेम संबंध, एक को किनारे लगाने दूसरे ने कर दी हत्या, बंदी
27-Nov-2023 3:21 PM
त्रिकोणीय प्रेम संबंध, एक को किनारे लगाने दूसरे ने कर दी हत्या, बंदी

 पहले जमकर पिलाई शराब, फिर कुल्हाड़ी से वार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 27 नवंबर। जिले के फरसाबहार क्षेत्र में त्रिकोणीय प्रेम संबंध का मामला सामने आया है। लडक़ी के घर में रहने के दौरान रूपेश उर्फ शुभम को लडक़ी से प्रेम हो गया था। उसी लडक़ी से प्रीत कुमार को भी प्रेम संबंध था जो अक्सर युवती के घर में आकर रूकता था, जिसके कारण वह बहुत परेशान रहता था, जिससे रूपेश उर्फ शुभम ने प्रीत कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी शुकरू राम पिता सनधर रामउम्र 42 वर्ष निवासी अम्बाकछार  थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र प्रीत कुमार 12 नवंबर की शाम 5 बजे अपनी माँ से 100 रुपए लेकर दोस्त लोग फोन करके बुलाए हैं कहकर मोटर सायकल से घर से निकला,  रात्रि  भोजन के समय 8 बजे तक उसके वापस नहीं लौटने पर उसके मोबाइल में कॉल करने पर उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया, तब से वे अपने पुत्र की पता तलाश कर रहे थे कि 21 नवंबर को युवती ने घर आकर बताया कि त्रिलोकी पहरा के खेत में किसी को गाड़ दिए हैं। जिसके हाथ दिख रहा है, जिसमें पहने ब्रेसलेट से लग रहा है कि वह प्रीत कुमार हो सकता है, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारकर दफना दिया है।

जिस पर थाना फरसाबहार में गुम इंसान दर्ज कर जांच विवेचना में लिया जाकर  घटना स्थल पहुँच कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष शव का उत्खनन कराकर उसकी पहचान करवाई की गई। शव के अत्यधिक सड़ जाने से ब्रेशलेट, कपड़ा, जुटा, व चेहरे के आधार पर प्रार्थी शकरू राम ने उक्त शव की पहचान अपने गुम पुत्र प्रीत कुमार के रूप में की। जिसका आधा गर्दन कटा हुआ था व सर के पीछे की ओर चोट के निशान थे, जिसका डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कराने पर  डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का लेख करने पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302,201 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान आरोपी रूपेश उर्फ शुभम (20) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वह पंडरी पानी में एक युवती के घर में रहकर भोला सेठ के यहां मजदूरी का काम करता था। युवती के घर में रहने के दौरान मेरा उससे प्रेम संबंध हो गया था। उक्त युवती का अंबाकक्षा निवासी प्रीत कुमार से भी प्रेम संबंध था, जो अक्सर युवती के घर में आकर रूकता था, जिसके कारण मैं बहुत परेशान रहता था व प्रीत कुमार से आपसी रंजीश रखता था।

आरोपी ने बताया कि 12 नवंबर की सुबह मैं त्रिलोक पहरा के खेत की ओर लकड़ी लाने गया था तभी खेत से लगे तालाब में बैठकर प्रीत कुमार की हत्या का प्लान बनाया, और अपने पास रखे टांगिया को तालाब के पास छिंद के झाड़ में छुपा दिया था। फिर वहां से वापस युवती के घर गया फिर फोन कर शाम 5 बजे  प्रीत कुमार को शराब पीने के बहाने तालाब के पास बुलाया फिर दोनों ने शराब पी, फिर प्रीत कुमार के नशे में होने पर झाड़ी में छुपाकर रखे टंगिया से प्रीतकुमार के गर्दन में वार कर उसकी हत्या कर दी, फिर मृतक प्रीतकुमार को वहां से 15-20 मीटर दूर  खेत में जाकर छिपा दिया, फिर वापस युवती के घर आकर फावड़ा लेकर मृतक को खेत में गड्डा खोदकर  गाड़ दिया।

हत्या में प्रयुक्त टंगिया को दुर्गा विसर्जन तालाब में फेंक दिया फिर मोटरसाइकिल व मृतक के मोबाइल को पहरानाला में गहरे पानी में डाल दिया। आरोपी  के निशानदेही पर फरसाबहार पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त टंगिया, फावड़ा, मृतक की मोटर साइकिल को जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर  आरोपी  रूपेश उर्फ शुभम को 25 नवंबर  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।        

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news