बेमेतरा

एचआईवी व टीबी के बचाव की जानकारी कॉलेज स्टूडेंट्स को दी
30-Nov-2023 2:19 PM
एचआईवी व टीबी के बचाव की जानकारी कॉलेज स्टूडेंट्स को दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 नवंबर।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. एल. टण्डन एवं जिला नोडल अधिकारी, डॉ एस. आर. चुरेन्द्र के निर्देशानुसार तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बेरला  डॉ. जे के कुंजाम के मार्गदर्शन में एड्स जागरूकता तथा टीबी उन्मुखीकरण 2023 कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमे शास. नवीन महा. बेरला  प्राचार्य डॉ. प्रेमलता गौरे की अध्यक्षता में  रेड रीबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में रखा गया।

जिसमे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शास. अस्पताल बेरला में पदस्थ दिनेश गंगबेर वरिष्ठ पर्यवेक्षक द्वारा एड्स व  टीबी  जो की विश्व में वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी है। इस  संबंध में  टीबी के लक्षण फैलाव, उपचार, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के बारे में विस्तार से छात्र-छात्रों को  बताया गया।

इसी कड़ी में आईसीटी बेरला से कौंसलर  मौसमी टण्डन एचआईवी एड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला के बारे में आवश्यक जानकारी जैसे एचआईवी के लक्षण, पहचान, उपचार,  संबंधी जानकारी  के युथ के रूप में  विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया, तथा इस अभियान में  चलाये जा रहें  आहना प्रोजेक्ट से, छाया नायक, जिसमें अनुपम ताम्रकार के द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में गर्भवती माताओं को एचआईवी एड्स से बचाव उपचार के संबध में विस्तार से जानकारी दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news