बेमेतरा

शिक्षाविद डॉ. गुरमीत ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन
01-Dec-2023 2:40 PM
शिक्षाविद डॉ. गुरमीत ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 दिसंबर।
सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् व लेखक डॉ. गुरमीत सिंह ग्रेवाल द्वारा एकेडमिक वल्र्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु दिए गए महत्वपूर्ण टिप्स एवं अनमोल मार्गदर्शन गुरुवार को एकेडमिक वल्र्ड स्कूल बेमेतरा में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् व लेखक डॉ. गुरमीत सिंह ग्रेवाल का आगमन हुआ उन्होंने कामर्स सेक्शन के ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को आगामी परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया एवं परीक्षा में ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया जो की  छात्र - छात्राओं के लिए सहायक सिद्ध होंगे। 

मुख्यत: उन्होंने तार्किक प्रश्नों तथा वैकल्पिक प्रश्नों को हल करने संबंधी तकनीक को छात्रों को बताया कि वे किस तरह इन प्रश्नों को आसानी से एवं सटीकता से कम समय में हल कर सकते है। इसी प्रकार उन्होंने अपने व्याख्यान के माध्यम से कठिन परिश्रम, लक्ष्य निर्धारण जैसे सकतें महत्वपूर्ण बिदुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। 

इसी प्रकार उन्होंने परीक्षा में उत्तर पुस्तिका लिखते समय लेखन को शैली के साथ साथ समय का ध्यान कैसे रखा जाए इस पर पर बल दिया। छात्र-छात्राओं द्वारा भी करियर संबंधित अनेक प्रश्न पूछे गए जिनका समाधान डॉ.गुरमीत सिंह द्वारा बहुत ही उम्दा  तरीके से किया गया एवं भविष्य को उज्वल बनाने हेतु अनेक टिप्स दिए गए। उनके ज्ञान और अनुभव की स्पष्ट झलक उनके व्याख्यान में नजर आ रही थी। 

ज्ञात हो कि डॉ. गुरमीत सिंह ग्रेवाल द्वारा अनेक पुस्तकें लिखी गई है जो पुस्तकें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उपयोग की जा रही है। उनके विशेष रूप से प्रचलित पुस्तक ‘डबल एंट्री बूक किपिंग’ ग्यारहवीं और बारहवीं मे प्राय: सीबीएसई विद्यालयों मे संचालित हैं छात्र-छात्राओं ने उनसे अपने – अपने पुस्तक में स्मरणीय हस्ताक्षर करवाया । 

उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि बेमेतरा में एकेडमिक वल्र्ड स्कूल के माध्यम से छात्रों  को उनके उज्वल भविष्य संबंधी वल्र्ड क्लास मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है जो उन्हें उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए अत्यावश्यक एवं उपयोगी है, उनके द्वारा लिए गये इस सेमीनार में छात्र स्वयं को लाभान्वित एवं प्रोत्साहित महसूस कर रहे हैं। 

कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इसी तर्ज पर विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी द्वारा भी छात्रों को आवश्यक परीक्षोपयोगी निर्देश प्रदान किए गए एवं अनुभवों को साझा किया गया। उन्होंने कहा कि समय के उचित व्यवस्थापन, उचित शैक्षिक तकनीकों के उपयोग से सफलता को सुगमतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता है।

विद्यालय संचालिका भावना बोहरा ने विद्यालय मे आए सुप्रसिद्ध शिक्षाविद व लेखक डॉ. गुरमीत सिंह ग्रेवाल को अपना बहुमूल्य अनुभव से बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आज डॉ. ग्रेवाल द्वारा किया गया मार्गदर्शन शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को आने वाले भविष्य में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा। 

उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित कॉमर्स विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के ‘शैक्षणिक सेमिनार’ का आयोजन विद्यालय मे निरंतर होते रहेंगे एवं आने वाले परीक्षा मे उत्तकृष्ट प्रदर्शन के लिये छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news