बेमेतरा

समाधान महाविद्यालय में वैदिक गणित पर कार्यशाला
01-Dec-2023 2:42 PM
समाधान महाविद्यालय में वैदिक गणित पर कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 दिसंबर।
समाधान महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग से कार्यशाला वैदिक गणित विषय पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यशाला की मुख्य वक्ता के रूप में बैंगलोर की वैदिक गणितज्ञ वंदना सिंघल ने विद्यार्थियों को वैदिक गणित का मार्गदर्शन प्रदान किया। वैदिक गणित की उत्पत्ति व जोडऩे, घटाने तथा गुणा करने की पद्धतियों को काफी सरल ढंग से रखा। 

उनका कहना था कि अगर आप इस तरह से पद्धतियों का उपयोग अपने दैनिक जीवन के जीवन में करेंगे तो यह आपका काफी समय बचाएगा तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। अवधारणाओं व पद्धतियों को समझने के लिए अवलोकन करने पर जोर दिया गया। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष संगीता अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यशाला आपके लिए काफी लाभदायक रहेगी तथा गणित में गणना करने का कार्य आपके लिए सुगम हो जाएगा।

इस कार्यशाला में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, चेतना विकास मूल्य शिक्षा विभाग से स्वीटी मलिक, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष निधि तिवारी, गणित विभाग की विभागाध्यक्ष विनीता अग्रवाल, सहायक अध्यापक पूजा वर्मा, अंशु दत्ता, लक्ष्मीनारायण साहू, रानी साहू व अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news