जशपुर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी
04-Dec-2023 8:16 PM
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

निकला विजय जुलूस, लोगों का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 4 दिसंबर। रविवार को मतगणना के बाद तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला। इसके पूर्व भाजपा कार्यकताओं ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर एवं रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाया।

 विजय जुलूस यात्रा भाजपा कार्यालय से कारगिल चौक, हाईस्कूल होते हुए बैगाबहार सरईपारा, फिटिंगपारा से निकल कर परशुराम चौक होते हुए बस स्टैंड से भाजपा कार्यालय वापस पहुंचा। इस दौरान लोगों का भाजपा नेताओं ने आभार जताया।

 इस मौके पर नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद,अमित शाह जिंदाबाद एवं गोमती साय जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इसमें भारी संख्या में क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली, घोघरा,बनगांव, खजरीढाप, रोकबहार, पतराटोली, सुरंगपानी, बुलडेगा, राजाआमा सहित कई गांवों से भाजपा के वरिष्ठ नेता व युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता उमाशंकर भगत के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता  डीजे साउंड सिस्टम के धुन ‘जय श्रीराम, जयश्री राम, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’, ‘भारत माता की जयघोष’ के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस में नाचते रहे।

 इस अवसर पर उमाशंकर भगत ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत इस बात को स्पष्ट करती है कि जनता विकास करने वालों को पसंद करती है। न सिर्फ वादा करने वालों को। भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है और जो कहती है वह करती है जिसका प्रमाण तीन राज्यों में हुए चुनाव में जनता ने भाजपा को जीताकर दिया है।

इस अवसर पर साँवरिया अग्रवाल, विजय शर्मा, श्याम साहू, रोहित साहू, प्रेम बंजारा, छोटेलाल साहू, कन्हाई राम यादव, पीताम्बर पैंकरा, संतोष साहू, अजय गुप्ता, प्रकाश साहू, गौरव गुप्ता उपस्थित रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव की जीत भी तय

भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवरिया अग्रवाल ने कहा कि तीन राज्यों में अपार जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर जीत की जश्न मनाए। आगे उन्होंने कहा कि अब राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी की जीत होगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व की इस सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद लोकसभा चुनाव जीत के रास्ते भी क्लियर हो गये हैं। उन्होंने सभी को ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news