बिलासपुर

आपात स्थिति में हवाई यात्रियों के बचाव के लिए मॉक ड्रिल
06-Dec-2023 4:10 PM
आपात स्थिति में हवाई यात्रियों के  बचाव के लिए मॉक ड्रिल

बिलासपुर, 6 दिसंबर। बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर में मंगलवार को सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज  का आयोजन  किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो  ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार वर्ष में एक बार किया जाता है । बचाव समिति के चेयरमेन कलेक्टर होते हैं। इस कमेटी  के मेंबर एसपी, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएमएचओ, सीएसओ, इंटेलिजेंस ब्यूरो, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी होते हैं। इस  ड्रील में एयरपोर्ट  पर वास्तविक रूप से आतंकवादियो के द्वारा विमान की अपहरण की घटना की स्थिति से निपटने एवं यात्रियों को सुरक्षित कैसे निकाला जाता है, उसका उसका अभ्यास किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news