कोण्डागांव

कन्या महाविद्यालय में मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस
10-Dec-2023 9:59 PM
कन्या महाविद्यालय में मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 दिसंबर। 
शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव में 10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 
 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान सरिता तारम द्वारा विश्व मानवाधिकार के अवसर पर 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना एवं भारत में 12 अक्टूबर 1993 को  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 के अन्तर्गत की गई। इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मानवाधिकार वे अधिकार होते हैं, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। 

सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र शारदा मरकाम द्वारा समानता,  स्वतंत्रता,  विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार के बारे में बताया गया।

 रासेयो  कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य अनिक्षा अंचल द्वारा मानव के मूलभूत अधिकार जैसे  नस्ल, जाति, लिंग,  राष्ट्रीयता,  भाषा,  धर्म व विचारधारा का अधिकार एवं वर्ष 2023 में मानवाधिकार दिवस की थीम सभी के लिए स्वतंत्रता,  समानता और न्याय के बारे में बताया गया। 

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का  संचालन सहा. प्राध्यापक राजनीति विज्ञान सरिता तारम एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर  महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news