जशपुर

मुख्यमंत्री घोषित होते ही विष्णुदेव साय के आवास पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
11-Dec-2023 4:50 PM
मुख्यमंत्री घोषित होते ही विष्णुदेव साय  के आवास पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी

घर पर तैनात की गई सुरक्षा व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में 10 दिसम्बर रविवार की शाम को विष्णुदेव साय के नाम की घोषणा के बाद जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और एसपी डी. रविशंकर ने बगिया स्थित विष्णुदेव साय के घर पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर नियुक्त किए गए तीन पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रविवार को आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में के बाद जैसे ही दोपहर लगभग 3.30 बजे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक विष्णु देव साय के नाम की घोषणा हुई। शाम तक जिले के आला प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के गृह ग्राम बगिया पहुंचे और घर की सुरक्षा एवं जरूरी इंतेजामत की जायजा ली। नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के परिवार के सभी लोग पिछले चार दिनों से प्रदेश की राजधानी में है। घर पर मुख्यमंत्री की माता श्रीमती जसमनी देवी है, जिन्होंने अधिकारियों का सत्कार किया।  पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के बगिया स्थित आवास में सुरक्षा के लिए 01 प्लाटुन लगाया गया है। जिसमें 30 पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसपी डी. रवि शंकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news