कोण्डागांव

रासेयो सात दिनी विशेष शिविर, ग्रामीण खेलों का आयोजन
12-Dec-2023 10:02 PM
रासेयो सात दिनी विशेष शिविर,  ग्रामीण खेलों का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 12 दिसंबर।
  रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान  ग्रामीण खेल का आयोजन रखा गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के द्वारा प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल, जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई के मार्गदर्शन में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मारागांव में पांचवे दिवस 12 नवंबर को ग्रामीण जनों के लिए देशी खेल जैसे रस्सा कस्सी, मटका फोड़, कितने भाई कितने, राम रावण, ऐसे कैसे एवम् बॉलीबॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों का हौसला भी बढ़ाया। 

कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के  अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, सांस्कृतिक रैली जैसे विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को नशामुक्ति, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर स्वयंसेवकों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।  इस शिविर में महादलनायक के रूप में प्रियंका सोरी को चुना गया है, जो की वरिष्ठ स्वयंसेवकों के मार्गदर्शन में पूरे शिविरार्थियों का नेतृत्व कर रही है।

जिला संगठक ने बौद्धिक कार्यक्रम में बताया कि शिविर के माध्यम से ग्रामीण विकास के साथ साथ स्वयंसेवकों का व्यक्तित्व विकास भी भी होता है, जो की जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत जरूरी होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news