कोण्डागांव

वाहन की ठोकर से सडक़ पार कर रहे लकड़बग्घे की मौत
13-Dec-2023 6:43 PM
वाहन की ठोकर से सडक़ पार कर रहे लकड़बग्घे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 13 दिसंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम मससुकोकोडा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत हो हुई।

बताया जा रहा है आसपास जंगल में होने के कारण अक्सर शाम होते ही जंगली जानवर सडक़ को क्रॉस करते रहते हैं इसी के चलते अक्सर तेज गति से आ रही वाहनों में कटरा जाते हैं। ग्रामीणों ने जब सडक़ किनारे लकड़बग्घे की शव को देखा तो तत्काल वन विभाग को सूचना दी । जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया।

केशकाल उपमंडलाधिकारी सुषमा नेताम ने बताया कि मंगलवार सुबह मस्सुकोकोडा के ग्रामीणों नेे सूचना दी कि सडक़ किनारे एक लकड़बग्घा की मौत हो गई है। जिसके बाद रेंजर एसआर ठाकुर अपने टीम के साथ मौके पहुँचे व मृत लकड़बग्घे को अपने कब्जे में लेकर गया। जिसे डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद विधिवत दाहसंस्कार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news