जशपुर

शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण लोगों में भारी उत्साह
14-Dec-2023 4:16 PM
शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण  लोगों में भारी उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 दिसंबर।
बुधवार को छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे। राज्यपाल श्विश्वभूषण हरिचंदन ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री के रूप में अरूण साव एवं विजय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजधानी में आयोजित इस समारोह का प्रदेश भर में सीधा प्रसारण किया गया। 

जशपुर जिले के सभी नगरीय निकायों और सभी  ग्राम पंचायतों में भी सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे जिलेवासी ने भी समारोह का लाइव प्रसारण देखा। 
छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं दोनों डिप्टी सीएम के हुए  शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। जिले में जशपुर शहर स्थित बस स्टैंड  के सामने शपथ ग्रहण समारोह के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया । जहां से आम जन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व दोनों डिप्टी सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को देखा।

इसी  तरह कुनकुरी, पत्थलगाँव, फरसाबहार, तपकरा सहित अन्य स्थानों पर भी सीधा प्रसारण देखा गया। वहीं मुख्यमंत्री के गृहग्राम निवास बगिया में भी शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। 

प्रदेश के माटी पुत्र साय के शपथ ग्रहण को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा। लोग बड़ी संख्या में समारोह को देखने पहुंच हुए थे। इस दौरान सुनिता यादव ने कहा कि यह तो हम सब के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि आज हमारे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जी ने शपथ ली है। वो हमारे गृह जिले से हैं इसके चलते हमें और भी प्रसन्नता हैं। हम यही आशा करते हैं कि आने वाले दिनों न सिर्फ हमारे जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का विकास हो। वहीं अनिमा बाई ने कहा नए मुख्यमंत्री जी का शपथ ग्रहण समारोह देखर बहुत अच्छा लगा।  विष्णुदेव साय  हमारे नेता हैं अब वे बतौर मुख्यमंत्री राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। महतारी वंदन योजना सहित अन्य योजनाओं से  सभी महिलाओं को लाभान्वित करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news