जशपुर

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम
14-Dec-2023 4:19 PM
स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 दिसंबर।
जिले में आज स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। जिसके तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है। 

कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा के निर्देशन में जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हुए इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। जिले के 444 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन यात्रा के तहत ग्राम के प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायतों के चौक-चौराहों, स्कूल परिसर, आंगनबाड़ी परिसर एवं बाजार स्थल की सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन सहित विभिन्न सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्वसहायता समूह, कर्मचारी बढ़-चढक़र अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

इसके अंतर्गत जनसामान्य को घरों, सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा, शौचालय का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे जनसामान्य में खुशी का माहौल है। ग्राम एवं शहर स्वच्छता की ओर अग्रसर है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news