बलरामपुर

करंट की चपेट में नर हाथी की मौत
14-Dec-2023 4:44 PM
करंट की चपेट में नर हाथी की मौत

बलरामपुर,14 दिसंबर। बलरामपुर जिले के राजपुर फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत नरसिंहपुर ग्राम पंचायत में करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर सुबह पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से आस पास के क्षेत्र में तीस-बत्तीस हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी की उम्र आठ से दस वर्ष बताई जा रही है।
मंगलवार की रात एक नर हाथी भोजन की तलाश में गांव में आ पहुंचा और गन्ना के फसल की तरफ जाने लगा, लेकिन गन्ना के बगल में विद्युत तार प्रवाहित था,जिसकी चपेट में आने से नर हाथी की मौत हो गई।

गन्ना की रखवाली करने बिछाए थे करंट
राजपुर फॉरेस्ट रेंज के नरसिंहपुर गांव में गन्ना की रखवाली करने के लिए किसान ओम प्रकाश सिंह ने अपने खेतों के चारों तरफ विद्युत करंट प्रवाहित किया था। भोजन की तलाश में रात में जब हाथी पहुंचा तो वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही हाथी की मौत हो गई।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
वन विभाग की टीम भी मौके पर सुबह पहुंच चुकी है और आगे की कार्रवाई जारी है। हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news