बलरामपुर

नाली का कचरा सडक़ पर, बदबू से वार्डवासी परेशान
27-Apr-2024 8:30 PM
नाली का कचरा सडक़ पर, बदबू से वार्डवासी परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 27 अप्रैल।
इन दिनों वार्ड क्रमांक 04 के वार्डवासी नाली के गंदगी व बदबू से परेशान हैं। नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण के दौरान नाली से निकाले गए मलबे को सडक़ पर ही छोड़ दिया, जिससे वहां के रहवासियों का मलबे से निकल रहे बदबू से जीना दूभर हो गया है। आक्रोशित वार्डवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है।

मामला राजपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 का है,जहाँ पटेल चौक से माँ महामाया मंदिर जाने वाली सीसी सडक़ के किनारे बनी नाली को नगरीय प्रशासन ने करीब 10 दिनों पूर्व नाली निर्माण के लिए साफ सफाई कराया गया था। नाली सफाई के दौरान नाली से निकाले मलबा को नाली के किनारे ही सीसी सडक़ पर छोड़ दिया गया।

तीन चार दिनों बाद नाली निर्माण का कार्य भी बंद हो गया, जो अब तक प्रारम्भ नहीं किया जा सका है। वहीं नाली से निकाले गए मलबे अब वार्ड वासियों के लिए मुसीबत बन गई है। नाली के मलबे से आ रही दुर्गंध के कारण वार्डवासियों का रहना दूभर हो गया है। वहीं मलबे के कारण सीसी सडक़ पर लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड पार्षद पुरनचंद जायसवाल का कहना है कि विगत एक वर्षों से वार्ड क्रमांक 4 में नाली से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के स्थानीयों एवं मेरे द्वारा कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दी गई थी जिसके बाद आनन-फानन में नगरीय प्रशासन द्वारा नाली निर्माण प्रारंभ कराया गया था।  उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएमओ की मनमानी से आज तक नाली निर्माण नहीं हो पाया है। 

वार्ड पार्षद पुरनचंद जायसवाल ने बताया कि 60 मीटर ढक्कन सहित नाली निर्माण पास हुआ है नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के बाद उसे बंद कर दिया गया। नाली से निकाले गए मलवे के बदबू से वार्ड वासी काफी परेशान हंै।

वार्डवासी अभिषेक तिवारी ने कहा कि नाली के मलबे से आ रही बदबू के कारण बीमारी फैलेगी तब जाकर नगर पंचायत नींद से जगेगा। उसने कहा कि नाली के बदबू से लोग इस कदर परेशान हैं कि लोग खाना भी ठीक से खा नहीं पाते।

वहीं इस मामले में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा ने बताया कि शादी ब्याह होने के कारण मजदूर नहीं मिलने से कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। सोमवार से नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा एवं अभी तत्काल नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नाली से निकाले गए मलबे को हटाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news